5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHARATPUR NEWS :रूपवास एसडीएम ने किया शहीद के पिता का अपमान, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

रुदावल(भरतपुर). Roopwas SDM insulted martyr's father, case reached Chief Minister नक्सली हमले में शहीद हुए डुमरिया निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेन्द्रसिंह गुर्जर के पिता समन्दरसिंह के साथ रूपवास एसडीएम दिनेश धाकड़ की ओर से किए गए अपमान का मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंच गया है।

3 min read
Google source verification
BHARATPUR NEWS :रूपवास एसडीएम ने किया शहीद के पिता का अपमान, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

BHARATPUR NEWS :रूपवास एसडीएम ने किया शहीद के पिता का अपमान, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला

रुदावल(भरतपुर). Roopwas SDM insulted martyr's father, case reached Chief Minister नक्सली हमले में शहीद हुए डुमरिया निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर महेन्द्रसिंह गुर्जर के पिता समन्दरसिंह के साथ रूपवास एसडीएम दिनेश धाकड़ की ओर से किए गए अपमान का मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंच गया है। शहीद के परिजन सोमवार को जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले और एसडीएम धाकड़ द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की शिकायत की। वहीं एसडीएम के विरोध में सोमवार को लोगों ने कस्बा के बस स्टैण्ड पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम रूपवास को हटाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही तीन दिन में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 30 अगस्त को एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।


सोमवार को गुर्जर नेताओं के साथ शहीद की बहन विमला देवी, भाई राजेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर मिले और ज्ञापन देते हुए शहीद परिवार को सहायता एवं सुविधाएं देने के बजाए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अपमानित करने की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पूरे मामले की एक सप्ताह में जांच कराने एवं कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए शीघ्र ही सुविधाएं दिलाने की बात कही।


राजस्थान पत्रिका के 25 अगस्त 2019 के अंक में 'बेटे की शहादत का गम भी नहीं भूले थे कि पीना पड़ा अपमान का घूंट!Ó शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया था कि 16 अगस्त को डुमरिया के शहीद का पिता समन्दर सिंह बेटे के स्मारक की जमीन आवंटन संबंधी फाइल के कार्य को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठकर अधिकारी का इंतजार कर रहा था। एसडीएम धाकड़ ने आते ही कार्यालय के कर्मचारियों से पूछा कि यह कौन है? कर्मचारियों ने शहीद के पिता के रूप में परिचय दिया, फिर भी एसडीएम ने कर्मचारियों से शहीद के पिता को कार्यालय से बाहर निकालने का कहते हुए दुव्र्यवहार किया। साथ ही कहा कि इतनी क्या जल्दी हो रही है बाद में काम हो जाएगा।


एसडीएम आने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण
सोमवार सुबह एसडीएम रूपवास दिनेश धाकड़ के गांव डुमरिया में शहीद स्मारक पर आने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण शहीद के पिता के साथ किए दुव्र्यवहार को लेकर शहीद स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें मौके पर कोई नहीं मिला। यहां मौजूद युवाओं ने बताया कि एक सरकारी गाडी आई थी जिसमें बैठे अधिकारी नीचे भी नहीं उतरे और कुछ देर रुककर वापस चले गए।


बस स्टैण्ड़ पर किया धरना-प्रदर्शन
घटना के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने कस्बा के बस स्टैण्ड तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर भाजपा नेता डॉ.ऋतु बनावत ने कहा कि जहां सैनिक एवं शहीद के प्रति आमजन के दिल में प्रेम एवं सम्मान है वहीं रूपवास एसडीएम ने शहीद स्मारक की जमीन आवंटन सम्बंधी फाइल का निपटारा करने के बजाए उसके पिता का कार्यालय से बाहर निकालकर अपमान किया है। यह निन्दनीय है। गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला ने शहीद के पिता के साथ हुई घटना को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ऋषि बंसल, जिपस सियाराम गुर्जर, पवन गुर्जर, उपप्रधान सत्यप्रकाश गुर्जर,पूर्व सरपंच पूरनसिंह, रामकिशन गुर्जर, जयसिंह, रामदयाल पहलवान सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।


थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
बस स्टैण्ड पर चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बीच बस स्टैण्ड पर वाहनों का आवागमन बाधित होने पर जाम की स्थिति बन गई, जिस पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस पर मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और 30 अगस्त तक एसडीएम रूपवास के खिलाफ कार्रवाई एवं तबादला नहीं होने पर 30 अगस्त को रूपवास में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।