27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साधु-संतों ने भरी हुंकार… काला पहाड़ में खनन पर रोक लगाए सरकार

-भरतपुर जिले के भुसावर से जुड़ा है प्रकरण

2 min read
Google source verification

भुसावर उपखंड के एक दर्जन से अधिक लोगो ने कालिया पहाड़ के संरक्षण और सरकार की ओर से नई जारी की 13 लीजों को निरस्त कर, कालिया पहाड़ को देवस्थान विभाग में शामिल करने की मांग को लेकर भारी संख्या में आए ग्रामीण जनों ने एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
भुसावर उपखंड के गांव अलीपुर स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र बने कालिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध काले पहाड़ को देवस्थान विभाग में शामिल करने सहित हाल ही राज्य सरकार ने काले पहाड़ पर जारी की गई पत्थर की नई लीजो को निरस्त करने और कालिया बाबा पर्वत माला के संरक्षण की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण जनों ने साधु चंद्रमा दास की अगुवाई में दो तीन सूत्रीय ज्ञापन भुसावर एसडीएम कार्यालय में नायब तहसीकर गिर्राज मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन देते समय गांव पथेना निवासी राकेश उर्फ रोकी ,चंद्रमा दास महाराज, बजरंग ठाकुर आदि ने बताया कि भुसावर उपखंड इलाके में धार्मिक आस्था केंद्र के नाम से प्रसिद्ध काला पहाड को देवस्थान विभाग में शामिल किए जाए और साथ ही गत दिनों राज्य सरकार ने क्रेशर जॉन के लिए इस पहाड़ पर पत्थर निकालने तके लिए जारी की गई तेरह नई लीज को तुरंत निरस्त किए जाने, धार्मिक आस्था के केंद्र बने कालिया पहाड़ का संरक्षण की मांग मुख्यमंत्री से की है । ग्रामीण जनों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से धार्मिक आस्था का प्रतीक कालिया बाबा के पहाड़ को देव स्थान विभाग में शामिल नही किया और सरकार की ओर से नई जारी की लीजो को निरस्त नही किया गया तो ग्रामीण जन मजबूरन अपना आमरण अनशन का आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 किलो मीटर की दूरी की लंबाई की इस पर्वत माला पर जगह जगह साधु संत मंदिर बना अपनी तपस्या कर रहे है । हर मांवस पूर्णिमा को परिक्रमा देकर पूजा अर्चना करते रहते है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान सरकार ने इस पर्वत माला में 13 लीज आवंटन की है जो सरकारी पोर्टल पर दी हुई है। लीज धारकों के पर्वत माला पर आने के कारण सर्व समाज के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रविवार को मीटिंग की और सोमवार को 40 गांवों के आस्था के केंद्र कालिया पहाड़ को बचाने के लिए बाबा चंद्रमा दास के नेतृत्व में रॉकी पथेना, बजरंग ठाकुर के साथ उपखंड कार्यालय पहुंच कर पहाड़ बचाने, प्रकृति के संरक्षण और लीज निरस्त करने के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कालिया पहाड़ मंदिर हजारों वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पूर्णिमा अमावस्या को हजारों की संख्या में पूजा अर्चना और परिक्रमा करने आते हैं। अब क्रशर के द्वारा होने वाले ब्लास्टिंग से मंदिरों में दरारें आ गई है। जिससे मंदिर और पहाड़ी का अस्तित्व खतरे में आ गया है। लीजो के बारे में नायब तहसीलदार गिर्राज प्रसाद मीणा का कहना है कि स्थानीय लोगों और साधु संतों द्बारा सीएम के नाम एक ज्ञापन दिया गया है। इसमें काला पहाड़ से लीज हटाने की मांग की गई है। यह ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।