21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बयाना में सब्जी मण्डी रही बन्द, पसरा सन्नाटा

सैनी-कुशवाहा समाज की आरक्षण की मांग के दौरान जयपुर में हुए लाठीचार्ज का विरोध, सैनी समाज ने किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
बयाना में सब्जी मण्डी रही बन्द, पसरा सन्नाटा

बयाना में सब्जी मण्डी रही बन्द, पसरा सन्नाटा

बयाना. कस्बे की सब्जी मण्डी सैनी-कुशवाह समाज के बन्द के आव्हान पर सोमवार को पूर्णतय बन्द रही। कुशवाह समाज के नेता रामप्रसाद कुशवाह एवं फलमण्डी संघ के अध्यक्ष भोला सालाबाद के अनुसार जयपुर में आरक्षण की मांग कर रहे सैनी-कुशवाह समाज के लोगो पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिए हैं। लोकतंत्र में सबको अपनी मांग रखने का अधिकार है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में कुशवाह-सैनी समाज में रोष है। इस लाठी चार्ज करने और झूठे मुकदमा दर्ज करने के विरोध में सोमवार को कस्बे की सब्जी मण्डी बन्द कर विरोध जताया है तथा दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने एवं मुकदमों को वापिस लिए जाने की मांग की है। इधर सब्जी मण्डी के बन्द होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वैर. जयपुर में आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के विरोध में सैनी समाज के लोगों ने सब्जी मंडी बंद रखी। सैनी धर्मशाला पर बैठक आयोजित की और एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। बाद में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मुनिदेव यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन, महात्मा फुले फाउंडेशन बनाने, 12 प्रतिशत आरक्षण, महात्मा फुले बागबानी विकास बोर्ड, विश्वविद्यालय में फुले शोध केंद्र की स्थापना, फुले दंपत्ति की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन करने, फुले दंपत्ति के नाम से संग्रहालय का निर्माण करने, फुले दंपत्ति को भारत रत्न देने, विद्याधर नगर स्टेडियम में हल्ला बोल महारैली में आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने, आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा हल्ला बोल महारैली के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग सहित 14 सूत्रीय मांग रखी गई है।
सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसमें होने वाली हानि की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने के दौरान सैनी समाज तहसील अध्यक्ष फूल सिंह सैनी, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के तहसील अध्यक्ष राखी लाल सैनी, प्रभारी देवेंद्र कुमार सैनी, जिला प्रभारी अनिल भदौरिया, सैनी समाज शहर अध्यक्ष हर चंदा सैनी, सुंदर लाल, मुकेश कुमार सैनी, बच्चू सिंह सैनी, रिंकू, राघवेंद्र, करण सिंह, हरवीर सिंह, पुरुषोत्तम पुष्प सहित सैनी समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।