केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ देने के लिहाज से विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभिायान) के पहले दिन जिला कलक्ट्रेट के सामने अम्बेडकर पार्क में शिविर लगाया गया, लेकिन यह फ्लॉप शो ही नजर आया। वजह, यहां लोगों के काम नहीं हो सके। खास बात यह है कि योजनाओं के लाभ की बात तो दूर यहां आधार कार्ड तक अपडेट नहीं हो सके। प्रयास करने के बाद भी लोगों के फोटो ही नहीं खींचे जा सके। पहले दिन लोग शिविर में उम्मीद लेकर आए थे कि उनका काम हो जाएगा, लेकिन उन्हें यहां से मायूस ही लौटना पड़ा। शिविर में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से लोग भटकते हुए नजर आए। नगर निगम ने इसकी जोर-शोर से तैयारियां की थीं और अधिकारी-कर्मचारियों की यहां फौज तैनात की गई थी, लेकिन इसके बाद भी लोगों के काम नहीं हो सके।