
दिनभर लू के थपेड़ों ने झुलसाया
भरतपुर. लगातार दूसरे दिन सोमवार को पारा 45 पर रहने के कारण गर्मी के तीखे तेवरों ने लोगों को परेशान किया। दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया। गर्मी से परेशान लोगों ने आइसक्रीम और जूस का सहारा लिया तो कुछ लोगों ने बार-बार पानी से मुंह धोकर गर्मी ने निजात पाने का प्रयास किया। इस बीच मंगलवार से फिर एन नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर 26 तक रहेगा। इस दौरान आंधी, बारिश के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है।
सोमवार को सुबह से ही सूर्य नारायण का रौद्र रूप देखने को मिला। इस दौरान चल रही गर्म हवा के चलते सडक़ों पर गर्मी का कफ्र्य जैसा माहौल देखने को मिला। लगातार दूसरे दिन सोमवार को अधिकतम तामपान 45 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तामपान भी 29.8 डिग्री पर पहुंच गया।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 से 26 मई के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों की ओर आगे बढऩे तथा हवा के अरब सागर की खाड़ी से नमी की आपूर्ति होने की संभावना है। इस दौरान आंधी बारिश की गतिविधियां बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में 23 मई से शुरू होने की संभावना है। इसका सर्वाधिक प्रभाव 24 से 26 मई के दौरान दिखाई देगा। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज अंधड़/आंधी (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा), आकाशीय बिजली व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।
Published on:
22 May 2023 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
