
अवैध खनिज सामग्री से भरी 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली की जब्त, चालक फरार
भरतपुर. बयाना क्षेत्र में खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के अवैध खनन के पत्थरों की थेबियों से भरी चार ट्रेक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। जबकि कार्रवाई की भनक लगने पर ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गए। एसआई हीरासिंह ने बताया कि रीको से मुर्रिकी निकलने वाले रास्ते पर खनिज विभाग के फोरमैन प्रदीप वर्मा व पुलिस टीम ने कार्रवाही करते हुऐ अवैध खनन के पत्थरो की ठेवियां से भरी चार ट्रेक्टर ट्रोलियो को रीको ले जाते समय पकड़ा है। पुलिस व खनिज विभाग की टीम को आते देख मौके से ट्रेक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। गौरतलब रहे कि इससे कुछ ही दिन पहले अवैध खनन के ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकडऩे पर खनिज विभाग की टीम पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर पथराव कर दिया और पकड़े गए ट्रेक्टर ट्रॉली और ट्रेक्टर चालकों को छुड़ा कर मौके से फरार हो गए थे। इस घटना की पुलिस रिपोर्ट घटना के दूसरे दिन खनिज विभाग के फोरमैन प्रदीप वर्मा की ओर से पुलिस में हमलावरों के खिलाफ नामजद दर्ज कराई थी। फोरमैन ने बताया कि अवैध खनन के पत्थरों के ब्लॉकों से भरी चार ट्रेक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है, जबकि चालक भाग निकले।
गोरक्षकों को देख गोमांस से लदी बाइक को छोड़ भागा विक्रेता
कामां क्षेत्र में रविवार को गोरक्षकों के दल को देखकर एक गोमांस विक्रेता गोमांस से लदी बाइक को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बाइक व गोमांस को जब्त किया है। क्षेत्र में गोतस्करी व गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गोरक्षकों द्वारा प्रयास किए जा रहे है। जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव पाई स्थित खेड़ली गुमानी मोड़ पर गोमांस विक्रेता गोरक्षकों को देकर चोरी की बाइक पर लदे गोमांस को छोड़कर भागने में सफल हो गया। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए ४० किलो गोमांस को बरामद बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने पशु चिकित्सक से गोमांस का मेडिकल कराकर मांस को दफनवा दिया।
Published on:
09 Jan 2022 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
