21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…दो लाख रुपए में लाई दुल्हन शादी के सात घंटे बाद माल बटोर भागी…हुआ ऐसा!

- दिन में लिए 7 फेरे, रात को 9, 2, 11- कोतवाली थाना क्षेत्र में लिए फेरे, अटलबंद थाना क्षेत्र से दुल्हन फरार

Google source verification

भरतपुर . दिन में मेहंदी लगी। मांग भरी और सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा हुआ, लेकिन यह वादे और कसमें महज सात घंटे तक ही रह सके। फेरे लेने वाली दुल्हन घर से रात्रि को फरार हो गई। शादी करने के एवज में दुल्हन के संबंधियों को दो लाख रुपए दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार सोनू ब्राह्मण निवासी लक्ष्मण मंदिर सर्राफा गली की शादी बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रवाल भवन खिरनी घाट पर एक इंदौर की लडक़ी से हुई थी। यहीं सभी शादी की रस्में की गईं। इसमें एक गांव निवासी व्यक्ति के मार्फत शादी कराई गई थी। यहां शादी में खाना वगैरह होने के बाद दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे हुए और दुल्हन की विदाई कर दी गई। शाम के समय दुल्हन सोनू के घर पहुंच गई। यहां से दुल्हन रात्रि को शादी के वक्त पहनाई गई साड़ी के सहारे छत से नीचे उतरकर फरार हो गई। शादी की बात भी हाल ही में तय की गई थी। इसमें करीब छह जने इंदौर से आए थे और दो लाख रुपए देकर शादी करना तय हुआ था। यह रकम निनुआ नाम के व्यक्ति को दी गई थी।

जेवर पहनाने पर अड़े लोग

शादी के दौरान दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन को जेवर पहनाने पर अड़ गए। बाद में दुल्हन को नकली ज्वेलरी पहनाकर विदा किया गया। हालांकि ज्वेलरी की कीमत करीब पांच-सात हजार ही बताई गई। भरतपुर के एक गांव निवासी शादी कराने वाले व्यक्ति ने खुद को पटवारी बताया था। हालांकि पड़ताल में सामने आया है कि वह पटवारी नहीं होकर एक सरकारी कार्यालय में एजेंट के रूप में काम करता है। खास बात यह है कि शिकायतकर्ता थानों के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। शादी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई तो दुल्हन अटलबंध थाना क्षेत्र से फरार हुई। दुल्हे की दुकान मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बताई गई है।

यह बोले थाना प्रभारी

हमारे थाना क्षेत्र में तो सिर्फ शादी हुई है। लडक़ी अटलबंध थाना क्षेत्र से गई है। मामला अटलबंध थाना क्षेत्र का है।

– दिनेश कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली

शादी एवं पैसों का लेन-देन सब कुछ कोतवाली थाना क्षेत्र में ही हुआ है। एक व्यक्ति शिकायत लेकर आया था, मैंने उसे गुमशुदगी कराने को कहा था, लेकिन गुमशुदगी से उसकी समस्या का हल नहीं हो रहा था।

– विजय सिंह, थाना प्रभारी अटलबंध

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l9equ