20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी

शारदीय नवरात्र शुरू

2 min read
Google source verification
कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी

कैलादेवी-झीलकावाडा लक्खी मेले में उमड़े दर्शनार्थी

बयाना. नवरात्र स्थापना के साथ ही रविवार को भरतपुर जिले का प्रसिद्व कैलादेवी-झीलकावाडा मेला शुरू हो गया। श्रद्वालुओं की ओर से शुभ मुर्हुत में घरों से लेकर मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर घट स्थापना की गई। इसके साथ ही मां कैलादेवी के भक्त 9 दिनों तक चलने वाले अंबे मां की उपासना में लीन नजर आएंगे। अब 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे।

रविवार को पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना और महाआरती की गई। नवरात्र की तैयारियों को लेकर बाजारों में भी खासी भीड़ देखने को मिली। मां कैलादेवी के भक्त ने बाजारों में कलश, नारियल, तस्वीर, श्रृगांर एवं चुनरी आदि सामानों की जमकर खरीददारी की। इसके साथ ही आस्था के प्रमुख धाम कैलादेवी-झीलकावाडा मेला भी शुरू हो गया। जिसमें बड़ी संख्या में पहले ही नवरात्र के दिन भक्तों की भीड़ देखने को मिली। 9 दिनों तक चलने वाले इस मेले का मजिस्ट्रेट एसडीएम अमीलाल यादव और मंदिर महन्त बृजकिशोर शर्मा ने मंत्रोच्चारों के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर घट स्थापना की। इसके साथ ही देवस्थान विभाग की ओर से मां के भक्तों के लिए पेयजल और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की। वहीं पुलिस की ओर से भी श्रद्वालुओ की सुरक्षा के लिए पुख्ता इन्तजात किए गए हैं। मेले में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा सहित अन्य प्रांतों से मां के भक्त मंदिर में मां के दरवार में माथा टेककर मन्नते मांगते हैं।देवस्थान विभाग की ओर से भी इस मेले में 225 दुकानों को नीलाम कर आवंटित किया है। जिससे इस विभाग को करीब 16 लाख की आय हुई है। इसके अलावा रविकुण्ड व कालीसिल में साफ सफाई कराकर पानी भरवाया है। वहीं बिजली-पानी और सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। नवरात्र स्थापना के पहले दिन ही मां के भक्तों की कैलादेवी में भीड़ देखने को मिली। इस दौरान एडीशन एसपी ओमप्रकाश किलानियां ने रविवार को मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।