19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…धोखाधड़ी के पीडि़त से ही ऐसे किया धोखा, एसएचओ रिश्वत लेते धरा

-20 हजार की रिश्वत लेते एसएचओ गिरफ्तार-धौलपुर एसीबी टीम ने की कार्रवाई

Google source verification

भरतपुर . धौलपुर की एसीबी टीम ने जिले के लखनपुर थाना प्रभारी को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों ट्रैप किया है। आरोपी एसएचओ ने पीडि़त फरियादी से धोखाधड़ी के मामले में पूरी मदद करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। शनिवार को एसीबी धौलपुर टीम ने एसएचओ को रिश्वत राशि के साथ ट्रैप कर लिया है। फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार मई निवासी पीडि़त फरियादी देवेंद्र सिंह ने एसीबी में शिकायत की थी। फरियादी ने शिकायत में लिखा था कि उसने 4 लाख 35 हजार रुपए का शहद बेचा था, लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हो गई और पैसा वापस नहीं मिला। इस संबंध में पीडि़त ने लखनपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। पीडि़त मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रामवतार बैरवा से मिला। एसएचओ रामवतार ने पीडि़त को मामले पूरी मदद करने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में एसएचओ 20 हजार की रिश्वत पर राजी हो गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। धीलपुर एसीबी टीम ने शुक्रवार को शिकायत की पुष्टि की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद शनिवार को धौलपुर एसीबी टीम के एएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरोपी एसएचओ रामवतार बैरवा को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।