भरतपुर . महारानी श्री जया महाविद्यालय के गेट पर धरना दे रहे छात्रों को उठाने के लिए पुलिस सोमवार को दबंगई पर उतर आई। पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों के साथ मारपीट की। छात्रों को यहां से खदेडऩे के लिए मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने सरेआम एक छात्र नेता को थप्पड़ मार दिया। छात्र नेताओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनसे बुरी तरह मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए।
छात्रसंघ अध्यक्ष पवन चिकसाना सहित अन्य छात्र नेता पिछले कई दिन से एमएसजे कॉलेज के गेट पर धरना दे रहे हैं। छात्र मुख्य टीचिंग ब्लॉक के पुननिर्माण की मांग कर रहे हैं। पुलिस लगातार छात्रों को परेशान कर रही थी। पहले छात्र अंदर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, जो बाद में परीक्षाओं के चलते गुरुवार से मुख्य गेट पर आ गए। इसके बाद से ही मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर छात्रों को यहां से उठाने के लिए दबंगई दिखा रहे थे। प्रशासनिक अधिकारी जब छात्रों से बातचीत करने गए तब गुर्जर ने एक छात्र नेता का मोबाइल छीन लिया था और उसे धमकाया था। सोमवार को थाना प्रभारी गुर्जर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए छात्रों को जबरन उठाया। इस दौरान एचएचओ ने एक छात्र नेता को कॉलेज के सामने सडक़ पर बुरी तरह थप्पड़ मार दिया और छात्रसंघ अध्यक्ष पवन चिकसाना को धरने से उठा दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उनसे लात-घूंसे और थप्पड़ों से मारपीट की और मारते-पीटते हुए अस्पताल ले गए। साथ ही कपड़े फाड़ दिए। छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस में उनके मोबाइल छीन और इसके बाद मारपीट की। सूचना मिलने पर भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, पूर्व प्रदेश मंत्री अरविंद पाल सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ ताखा, युवा मोर्चा महामंत्री मोहित चतुर्वेदी, नीरज जाट, त्रिलोकीनाथ शर्मा, मान प्रताप सिंह एवं संजय फौजदार आदि मौके पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रसंघ अध्यक्ष पवन ने कहा कि हमारी ओर से लगाए गए ताले को पुलिस प्रशासन ने जबरन खुलवाने का प्रयास किया। हमने कहा था कि प्रोफेसर जिस रास्ते से गए हैं, वहां से चले आएं। इस पर पुलिस हमें पीटते हुए अस्पताल तक लाई और मेडिकल ट्रीटमेंट कराया। हमने धरनास्थल पर ही ट्रीटमेंट कराने की मांग की थी।