
नाकाबंदी में गाड़ी छोड़ भागे तस्कर, रोकने के लिए लगाए थे कंटीले तार
भरतपुर. खोह थाना पुलिस ने रविवार तड़के बंधा चौथ के पास गोतस्करों की एक चोरी की केन्ट्रा गाड़ी को जप्त कर उसमें निर्दयतापूर्ण तरीके से बंधे 8 गोवंशों को मुक्त कराया है। जबकि गाड़ी सवार गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए कंटीले तार लगाए थे। थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि अपराध उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस ने डीग-टोडा सड़क पर बंधा चौथ के पास तड़के करीब 3 बजे नाकाबन्दी के दौरान डीग की ओर से आ रहे एक संदिग्ध केन्ट्रा जिसमे गोवंश भरा हुआ था। उसे अवरोधक लोहे के कांटे लगा कर रोका। पुलिस को देख कर गाड़ी सवार तीन-चार गोतस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने केन्ट्रा गाड़ी की जांच की तो उसमें तीन गाय और पांच सांड रस्सियों से निर्दयता पूर्वक बंधे हुए मिले।जबकि गाडी की केबिन में कागजात और परमिट मिले। जांच करने पर केन्ट्रा गाड़ी करीब 2 माह पूर्व हाईवे मथुरा से चोरी होना पाया गया। पुलिस ने गोवंश को मुक्त करा जडखोर गोशाला के सुपुर्द कर दिया।
रविदासपुरा, मनौता कला व जालूकी में विधायक का सम्मान
ग्राम पंचायत जालूकी में उप तहसील खोलने की घोषणा पर क्षेत्रीय विधायक वाजिब अली का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता समाजसेवी विशनसिंह ने की। विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक को 31 किलो की माला पहना कर तथा चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही लड्डूओं से तोला गया। विधायक का ब्राह्मण, राजपूत व वैश्य समाज ने स्वागत किया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं से राज्य विकास की और अग्रसर है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने से कर्मचारी वर्ग उत्साहित है। कहा कि जालूकी उप तहसील बनने से क्षेत्र को लोगों को राजस्व कार्यों के लिए सहूलियत होगी। जाति मूल निवास प्रमाण पत्रों के लिए छात्रों को नगर नहीं जाना पड़ेगा। जालूकी चौराहे के सौंदर्यीकरण में लिए हाईमास्ट लाइट, डीप बोर व चौराहा पर सुलभ शौचालय और पुलिस चौकी को थाने के क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को प्रधान आरिफ खान, ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला ने संबोधित किया।
Published on:
20 Mar 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
