भरतपुर

खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक

-जिला यूथ जूनियर व सीनियर महिला एवं पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, कार्यक्रम में बोले मुख्य अतिथि देवेंद्र चामड़

3 min read
Nov 15, 2021
खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक

भरतपुर. जिला यूथ जूनियर, सीनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता रविवार को मंदिर अटलबंद स्थित धाऊजी की हवेली पर हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संयोजक देवेन्द्र चामड़ थे। मुख्य अतिथि ने हनुमानजी की तस्वीर पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर चामड़ ने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी करते हैं। इस प्रकार के खेलों को बच्चों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव व कोच मनीषभान सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में यूथ बालक वर्ग में 49 केजी में देवेश शर्मा प्रथम, मोक्ष लाम्बा द्वितीय रहे, 55 केजी में हरिराम प्रथम, कौशल द्वितीय रहे, 67 किलो में रविन्द्र प्रथम, अविनाश द्वितीय एवं 89 केजी में देवांशु प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में 40 किलोग्राम में लक्ष्मी तिवारी प्रथम व 59 केजी में अनुपमा शर्मा प्रथम रहीं। जूनियर बालक वर्ग में 55 केजी में देवेश शर्मा प्रथम व हरीराम द्वितीय रहे। 61 केजी में चिराग कुमावत प्रथम, 67 केजी में रविन्द्र प्रथम, 81 केजी में विष्णु कुमार प्रथम व 89 केजी में अनुभव सिंह प्रथम व सोनू द्वितीय रहे। 96 केजी में दीपक बैंसला प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में 45 केजी में लक्ष्मी तिवारी प्रथम व 59 केजी में अनुपमा प्रथम रहीं। इसी प्रकार सीनियर वर्ग की पुरुष प्रतियोगिता में 55 केजी में देवेश शर्मा प्रथम व हरीराम द्वितीय, 61 केजी में चिराग कुमावत प्रथम, 67 केजी में प्रवीण चाहर प्रथम, 81 केजी में विष्णु कुमार प्रथम, 89 केजी में अनुभव सिंह प्रथम व हर्ष सिंघल द्वितीय रहे। 96 केजी में धर्मेश शर्मा प्रथम, 109 केजी में नरोत्तम प्रथम, 109 केजी में श्योपत सिंह प्रथम रहे। वहीं महिला वर्ग में 45 केजी में लक्ष्मी तिवारी, 55 केजी में सुनीता मीणा प्रथम रहीं। चयनित खिलाड़ी तीन दिसम्बर से पांच दिसम्बर तक बांदीकुई दौसा में होने वाली राज्य स्तरीय यूथ, जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता में भरतपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम मैनेजर सूरजभान तिवारी व कोच मनीषभान सिंह रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि की ओर से चयनित खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर लोकेश सिंघल, चन्द्रशेखर लवानियां आदि उपस्थित थे।

ताइक्वांडो एकेडमी के 40 खिलाडिय़ों ने जीते 45 मेडल

भरतपुर. आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को हुई छठी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुखर्जी नगर स्तिथ फाइटर्स जोन ताइक्वांडो एकेडमी ने 35 गोल्ड, नौ सिल्वर व एक कांस्य पदक जीतकर प्रथम टीम ट्रॉफ ी का खिताब हासिल किया। टीम मैनेजर निकुंज गुप्ता ने बताया के एकेडमी के 40 खिलाडिय़ों ने पूमसे और कयोरगी मे 35 गोल्ड, नौ सिल्वर, एक कांस्य पदक प्राप्त किया। इसमें सब जूनियर वर्ग मे आदित्य, दीपिका, भूमिका, प्रहास यादव ने स्वर्ण पदक, कैडेट वर्ग मे त्रिशाला सिंह, चिरायु मुदगल, रुद्र प्रताप सिंह, सजल पाराशर, शिवांगी चौधरी ने स्वर्ण पदक व रिदम, मनदीप, कनिष्क ने रजत पदक, जूनियर वर्ग में वीर प्रताप सिंह, ललित कुमार, अंकिता, रामिल ने स्वर्ण पदक व युधिष्टिर, भानु प्रताप सिंह, साहिल ने रजत पदक व सीनियर वर्ग में अनीता, नीलम, मयंक, धीरज, हेमंत सिंह, पंकज चौधरी ने स्वर्ण पदक, अंजलि वर्मा, मुकुल गर्ग ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं पूमसे वर्ग के कैडेट वर्ग में त्रिशाला सिंह, चिरायु मुदगल, जूनियर वर्ग में भूमि चौधरी, वीर प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं एकल पूमसे में भूमि चौधरी ने स्वर्ण पदक व नीलम सैनी ने रजत पदक, अंजलि ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जागरवाल ने सभी खिलाडिय़ों को पदक देकर सम्मानित किया तथा प्रतियोगिता के समापन पर फइटर्स जोन एकेडमी के एनआईएस कोच निखिल तोमर को विजेता ट्रॉफ ी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी 19 नवंबर तक कोटा में होने वाली 29वीं जूनियर व 30वीं सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Published on:
15 Nov 2021 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर