
BHARATPUR NEWS: अब चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग खुद रखेंगे अस्पताल व चिकित्सकों पर नजर
भरतपुर. सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल आरबीएम में अब चिकित्सक आउटडोर समय में कुर्सी व मरीज को छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अब उन्हें आउटडोर समय में पूरे समय अस्पताल रहकर उपचार करना होगा। इसके लिए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग अस्पताल के हर कमरे, आउटडोर, वार्ड व पर्ची काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से खुद हर पल अस्पताल व चिकित्सकों पर नजर रखेंगे। चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि इसके लिए वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो विधायक कोटे से फंड जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे।
डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को आरबीएम अस्पताल में लुपिन संस्था द्वारा दान की गईं दो डेंटल चेयर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने आरबीएम अस्पताल के नए भवन की हल्की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। डॉ. गर्ग ने भविष्य में अस्पताल में दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों के लिए सुविधा व सुपरस्पेशियलिटी सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया।
Published on:
07 Aug 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
