21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीग में दो पक्षों में जमकर पथराव, अंधाधुंध फायरिंग, 20 से अधिक घायल

डीग जिले के खोह थाना इलाके के गांव गढ़ी मेवात में शनिवार रात दो युवकों में हुई कहासुनी रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। कहासुनी के उलाहने को लेकर रविवार दोपहर दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग के साथ लाठी भाटा जंग हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
firing in Deeg
Play video

डीग में दो पक्षों में जमकर पथराव

डीग जिले के खोह थाना इलाके के गांव गढ़ी मेवात में शनिवार रात दो युवकों में हुई कहासुनी रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। कहासुनी के उलाहने को लेकर रविवार दोपहर दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग के साथ लाठी भाटा जंग हो गई।

झगड़े के दौरान फायरिंग की सूचना लेकर पुलिस ने पुष्टि की है। एक पक्ष द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग व पत्थरबाजी में एक पक्ष के करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए डीग के रेफरल चिकित्सालय में लाया गया। गांव के दो युवक आसिफ और निजाम में शनिवार रात शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।

झगड़े में एक पक्ष के निजाम, मौहम्मद, सलीम पुत्र साहबुद्दीन, रूजदार पुत्र दीनू, आलम पुत्र चन्दरू, इमरान पुत्र चन्दरू, जर्री पुत्र नूरा, नूरा पुत्र छुट्टन, राबिन, आस मोहम्मद पुत्र बुदला, नासिर पुत्र खुर्शीद, शोएब पुत्र नसरू, हाकिम पुत्र बदलू, राहुल पुत्र सुबान खां, समरूद्दीन पुत्र सबान खां, इकबाल पुत्र नूरा, रिसाल पुत्र हीसिफ आदि करीब 20 जने घायल हो गए। अधिकतर घायल गन शॉट के कारण जख्मी बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 घायलों में से 17 लोगों को छर्रे लगे हैं, बाकी को पथराव में चोट आई है।

यह भी पढ़ें : कंटेनर ने आगे चल रही मोपेड को कुचला, मां, बेटा-बेटी की मौके पर ही मौत, सदमे में परिवार