16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन अपना कर रोकी फिजूलखर्ची

-यदि कोई घर से शादी करता है तो दोनों पक्षों का औसतन खर्च तीन लाख रुपए होते हैं। यदि 34 जोड़ों का घर से विवाह होता तो सामूहिक खर्च एक करोड़ दो लाख रुपए होता। सम्मेलन में एक परिवार को महज 20 से 30 हजार रुपए तक खर्च हुआ है। इस लिहाज से 34 परिवारों का खर्च करीब 10 लाख 30 हजार रुपए हुआ होगा। इन परिवारों ने शादी-ब्याह में खर्च होने वाले करोड़ों रुपयों की बचत की है। भरतपुर में सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10, सैन समाज के सम्मेलन में सात, वैर में सैनी समाज के सम्मेलन में 16 व भरतपुर में एक जरु

4 min read
Google source verification
34 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन अपना कर रोकी फिजूलखर्ची

34 जोड़ों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन अपना कर रोकी फिजूलखर्ची

सैनी समाज: 10 जोड़ों ने ली जन्म-जन्म साथ निभाने की कसम

भरतपुर. महात्मा ज्योतिबा फुले माली समाज उत्थान समिति की ओर से कुशवाह, शाक्य, मौर्य एवं समस्त सैनी समाज का 18वां सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को आरबीएम हॉस्पीटल के पीछे कम्पनी बाग पर हुआ। सैनी समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में टीकमगढ (मध्यप्रदेश), मथुरा, भरतपुर, दौसा एवं आसपास के स्थानों से पहुंचे 10 जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली के उद्योगपति देवीलाल सैनी, मनोहरलाल सैनी, डीग नगरपालिका के सभापति निरंजन टकसालिया, प्रेमसिंह आर्य, शिवानी दायमा, बदनसिंह कुशवाह, जयपुर से आए दयाराम सैनी, बबीता शर्मा, डॉ. मुकेश सैनी, जगदीश सैनी, पूनम शर्मा, राष्ट्रीय सैनी सभा की जिलाध्यक्ष बबीता सैनी, लक्ष्मी सैनी, दलवीरसिंह सरपंच, सतीशचंद सोगरवाल, गिरधारी तिवारी, शुभम सैनी, श्यामसुन्दर कटारा, जयप्रकाश गोयनका, अन्नूसिंह फौजदार, मथुरादास सैनी आदि का स्वागत किया गया। अध्यक्षता किशोर सैनी पार्षद ने की। इससे पूर्व मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पारम्परिक पोशाक में सभी वरों की सजे हुए ट्रेक्टर ट्रॉली में वरयात्रा निकली। समारोह में प्रत्येक जोड़े के लिए अलग-अलग मण्डप बनाए गए। इसमें सोनू पण्डा के नेतृत्व में 10 पुरोहितों ने विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ पाणिग्रहण संस्कार कराया। दिल्ली से आए उद्योगपति देवीलाल सैनी ने वर वधुओं को उपहारस्वरूप 21 हजार रुपए का सहयोग भी दिया। धर्मसिंह रामायण ट्रस्ट मण्डल ने 10 स्टील की बाल्टी का सहयोग दिया। संचालन सर्वेश सैनी ने किया। अध्यक्ष रामगोपाल सैनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी ईश्वरीप्रसाद सैनी, हरप्रसाद सैनी, अमरचंद सैनी, रामबाबू सैनी, खुशीराम सैनी, बृजेश कुमार सैनी, सोहनलाल सैनी, गोपाल सैनी, नीरज सैनी, पवन सैनी, रवि सैनी, अशोक सैनी, सन्नू सैनी, लक्ष्मणसिंह सैनी, मदनलाल सैनी आदि उपस्थित थे।

दोहरी खुशी मिली

सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आई ग्राम समलेटी तहसील महवा जिला दौसा की नवविवाहिता सपना कुमारी पुत्री छुट्टन को उस समय अपार खुशी हुई कि शुक्रवार को हुए उसके विवाह के साथ ही उसका आज जन्मदिन भी है। सपना कुमारी का विवाह सैनी समाज के सामूहिक सम्मेलन में ग्राम बेवर तहसील वैर (भरतपुर) के रामजीत पुत्रा दौलतराम के साथ हुआ है।

सैन समाज: विवाह बंधन में बंधे सात जोड़े

भरतपुर. सैन छात्रावास शिवनगर में 18वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सात जोड़ों का विवाह हुआ। बच्चू सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष घनश्याम सिंह मौरोली थे। मुख्य अतिथि पार्षद सतीश सोगरवाल, शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष व पार्षद संजय शुक्ला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, मनोनीत पार्षद हरिकिशन, बीडीओ देवेंद्रनाथ, गायत्री शक्तिपीठ के अध्यक्ष देवेंद्र चामड़ थे। कार्यक्रम में भगवान सिंह गिरदावर, गंगाप्रसाद बयाना, ओमप्रकाश आजाद, लक्ष्मीनारायण सैन, लाखन सिंह, रमेश मुखिया, कप्तान बहनेरा, राधाकिशन डीग, विजय सिंह मालौनी, सुनील, नैन सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन रामनिवास शास्त्री ने किया।

वैर: 16 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का साथ

वैर. मां सावित्री बाई फुले उत्थान समिति व सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की ओर से हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति के अध्यक्ष यादराम सैनी व सचिव प्रकाश चंद सैनी ने बताया कि समिति की ओर से सैनी समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन शांति मैरिज होम में किया गया। कमेटी के सदस्यों की ओर से दानदाताओं का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार,नगर पालिका वैर चेयरमैन विष्णु महावर, डीग नगर पालिका के चेयरमैन निरंजन टकसालिया, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरवर गर्ग, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद मुकेश कुमार सैनी, प्रकाश चंद, लालाराम सैनी, मानसिंह आदि उपस्थित थे। सम्मेलन में पूजा भरतपुर का कमल सिंह भुसावर, जानकी कंचनपुरा से वीरेंद्र बारोली, ललिता कंचनपुरा का काना बारॉली, कोमल कंचनपुरा का अभिषेक बारोली, अंजू भगवानपुर का मनोज कंचनपुरा, अनीता टोड़ाभीम का राजेन्द्र सिंह वैर, सुनीता टोडाभीम का सूका राम वैर, आरती भडौर का चेतन भरतपुर, मंजू कसोली का गोविंदा सोंकर, खुशी डीग का हरिओम कुम्हेर, पूनम डीग का विनोद सोखर, वैशाली डीग का अनिल बाबू कुम्हेर, सावित्री अलीपुर का गोविंद राम निठारी अलवर, कविता नगर का मनोज फिरोजपुर झिरका, काजल राम बाग आगरा का विष्णु हिंडौन सिटी, अनु कुमारी चुरामनपुर बिहार का गोपाल राम नगला गढ़ी साद से विवाह हुआ।

जरुरतमंद परिवार के वर-वधु का कराया विवाह

भरतपुर. श्रीश्याम सुदामा मित्र मंडल की ओर से मदनमोहन मंदिर किला परिसर में जरुरतमंद परिवार के वर-वधु का विवाह कराया गया। संयोजक चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एससी सचदेवा, स्वर्ण सचदेवा ने दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया। कार्यक्र में डॉ. अशोक गुप्ता, गुरुदयाल, राजेश गुप्ता, लोकेश सोनी, विपिन मेवाती, अनिल, रामकुमार वर्मा, कन्हैयालाल अग्रवाल, अनूप, अंकित शर्मा, अशोक सोनी, राहुल, उषा सोनी, ज्योति सोनी, लक्ष्मी सोनी, ममता सोनी, सुषमा सोनी उपस्थित थे।


सेवा भारती के सम्मेलन में अब तक कराए 89 कन्याओं के विवाह

भरतपुर. सेवा भारती समिति की ओर से 10 मई को होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के लिए अब तक 89 कन्याओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। सम्मेलन पाŸव वाटिका नसियाजी मंदिर सरकूलर रोड पर होगा। जिलाध्यक्ष अशोक सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रचार प्रमुख रिषभ बंसल काजल वालों ने बताया कि वर्तमान में विवाह समारोह का बढ़ता हुआ खर्चीला दिखावा चिंता का विषय होने के कारण सेवा भारती की ओर से 2010 में सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत की गई। भरतपुर में इसकी शुरुआत 2014 में की गई। उन्होंने बताया कि भरतपुर में अब तक छह सम्मेलनों में 13 जातियों की 89 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। विवाह सम्मेलन के लिए आर्य समाज रोड स्थित कार्यालय पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। बैठक में प्रांत अध्यक्ष संजय भट्टे वाले, घनश्याम शर्मा एडवोकेट, विजय सिंह, योगेश सर्राफ, योगेंद्र खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, अशोक जिंदल आदि उपस्थित थे।