14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रास्ता खराब है तो कैसे जाएं नौनिहाल स्कूल

विद्यालय के जर्जर एवं कीचड़ युक्त रास्ते से परेशान विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
रास्ता खराब है तो कैसे जाएं नौनिहाल स्कूल

रास्ता खराब है तो कैसे जाएं नौनिहाल स्कूल

नदबई. उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नौनिहालों को अपनी पढ़ाई के लिए अत्यंत जर्जर एवं दुर्गंध युक्त गंदे पानी से विगत लंबे समय से निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके कारण विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थी आए दिन फिसलने से चोटिल होते रहते हैं। इसी को लेकर रोशनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) बलराम चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने प्रदर्शन कर आम रास्ते के निर्माण के साथ पानी निकासी की मांग स्थानीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत लखनपुर से करते हुए प्रदर्शन किया।

लखनपुर स्थित इस विद्यालय का आम रास्ता अत्यंत जर्जर हालत है, जिसके कारण विद्यालय मे पढऩे वाले विद्यार्छी आये दिन फिसलने से चोटिल होते रहते है। इस रास्ते से आवागमन करने वाले विद्यार्थी एवं वासिंदे गंदगी की दुर्गंध मे रहने को मजबूर हैं। आम रास्ते पर हमेशा भरे रहने वाले गंदे पानी एवं कीचड़ से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना
स्थानीय निवासी एडवोकेट महेश सिंह ने बताया की लखनपुर स्थित इस विद्यालय का आम रास्ता अत्यंत जर्जर हालत है, जिसके कारण विद्यालय मे पढऩे वाले विद्यार्थी आये दिन फिसलने से चोटिल होते रहते है। इस रास्ते से आवागमन करने वाले विद्यार्थी एवं वासिंदे गंदगी की दुर्गंध मे रहने को मजबूर हैं। आम रास्ते पर हमेशा भरे रहने वाले गंदे पानी एवं कीचड़ से किसानों को भी अपने कृषि कार्य हेतु खेतों पर जाने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर उप सरपंच दीवान सिंह, विश्वेन्द्र नंबरदार, सत्तन चौधरी, भरत मेडिकल, रवि बघेल, लेखराज, प्रदीप दुवे एवं पवन आजि मौजूद रहे।