भरतपुर. रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को एडीईओ सुनील कुमार अग्रवाल को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीडि़त की वेतन वृद्धि आदि का संशोधित आदेश जारी कराने की एवज में यह रिश्वत की राशि ली। पिछले सात महीने में डीईओ प्राशि कार्यालय में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 14 सितंबर 2022 को जयपुर एसीबी की टीम ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा गोपाल सिंह कुंतल और बाबू भुवनेश को पोषाहार के बिल पास करने के एवज में 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।
यह भी देखें : पोषाहार में भ्रष्टाचार, 15 हजार की घूंस लेते एडीईओ व बाबू पकड़ा
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की धौलपुर इकाई को परिवादी शिक्षक ने शिकायत दी कि उसकी वेतन वृद्धि इत्यादि का संशोधित आदेश जारी करने के एवज में सुनील कुमार अग्रवाल एडीईओ व संस्थापन बाबू अजय गुप्ता आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहे हैं। इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी धौलपुर की टीम के उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराकर ट्रेप कार्रवाई की गई। इसमें भरतपुर के गिरीश विहार कॉलोनी निवासी एडीईओ सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र प्रकाशचंद अग्रवाल को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। वहीं यह भी सामने आया है कि आरोपी ने कार्यालय में खराब कुर्सियों के स्थान पर नई कुर्सियां लाने के लिए यह राशि ली थी।