जिले के कामां कस्बे के दिल्ली बाईपास चौराहा स्थित सैलीब्रेशन मैरिज होम के सामने एक ऑनलाइन पार्सल की दुकान पर अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों के साथ हमला बोल दिया। अज्ञात लोगों ने दुकानदार से मारपीट करने के बाद दुकान में रखा सामान कम्प्यूटर लैपटॉप सहित अन्य सामान पूरी तरह तोड़ कर नष्ट कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कामां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। दुकान पर किए गए हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त ने कामां थाने कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया है और न कोई तहरीर रिपोर्ट दे रहा हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे के दिल्ली बाइपास चैराहा स्थित गौरव इंटरप्राइजेज की दुकान पर कामां के गांव कनवाड़ा निवासी युवक भूरा पुत्र रामेश्वर गुर्जर ने जींस का पैंट ऑनलाइन माध्यम से मंगाया था। इसको वापस करने को लेकर कहासुनी हो गई। जहां जींस की पेंट को वापस करने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर कुछ देर बाद अपने साथ अपने अन्य साथियों को लेकर गौरव इंटरप्राइजेज की दुकान पर पहुंच गया और दुकान पर हमला कर दिया और तोडफ़ोड़ कर दी है। वहीं पीडि़त गौरव की ओर से पांच लाख रुपए चोरी कर ले जाना भी बताया गया हैं। कामां थाना प्रभारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि कामां थाने को सूचना मिलने पर थाने के एएसआई मोहन सिंह मौके पर पहुंचे थे। जहां घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी के यहां दबिश भी दी गई। लेकिन आरोपी घर नहीं मिला।