20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…बयाना हत्याकांड को लेकर इस कदर हंगामा…!

बाजार बंद कर दिया धरना, थाने के सामने बैठे व्यापारी, पुलिस बोली- बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछेबयाना में मन्नी जैन सर्राफा व्यवसायी की हत्या का मामला

Google source verification

बयाना कस्बे में शनिवार को सर्राफा व्यवसायी मन्नी जैन उर्फ साहिल की हुई हत्या के विरोध में रविवार को बाजार बंद रहा। विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से कस्बे के जवाहर चौक पर सुबह 9 बजे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन शुरू किया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान धरना प्रदर्शन पर व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद सामरी, सर्राफा संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी, दिनेश जैन, कमल आर्य, डाॅ. शैलेन्द्र गुर्जर, दीनू पाराशर, कुलदीप गर्ग, दिनेशंचद सोनी, सुभाष बजाज, जितेन्द्र सोनी, जगदीश सर्राफ सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। भाजपा के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, भाजपा नेत्री रितु बनावत भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने व्यापारियों का समर्थन करते हुए बदमाशों को शीघ्र पकडने की मांग की।

घंटों तक चले धरने प्रदर्शन के बाद जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में लोग पुलिस कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस से इस घटना को जल्द खोले जाने और बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे धरना प्रदर्शन पर बैठे लोग जलूस के रूप में पुलिस थाने पहुंचे। जहां पुलिस कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने व्यापारियों को समझाइश कर बताया कि बदमाशों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। बदमाशों की सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पहचान का प्रयास जारी है। जिले भर की पुलिस टीम भरतपुर जिले के अलावा करौली-धौलपुर सहित सभावित स्थानों पर बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। अगर व्यापारी धरना प्रदर्शन कर पुलिस को इस मामले में उलझा देंगे तो बदमाशों को पकडने में असुविधा होगी।दो दिन बंद रहेगी अनाज मंडी

इसके बाद व्यापारी थाने से लौट गए। इस दौरान अनाज मंडी संगठन से जुडे सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस हत्याकाण्ड के विरोध में अनाज मण्डी दो दिन बन्द रहेगी। मण्डी में रविवार व सोमवार को कोई कार्य नहीं होगा।व्यवसाई के बैग में नकदी व सोने की चैन

लूट के दौरान व्यवसायी मन्नी जैन बैग में दो सोने की चैन व 37 हजार रुपए व दूसरे बैग में एक लैपटाॅप को लेकर दुकान से घर जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला बोलकर गोली मार दी। इस घटना की पुलिस कोतवाली में मृतक के चाचा प्रबल कुमार जैन की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या एवं लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मृतक सर्राफ व्यवसायी की शव यात्रा में जुड़े लोगआरबीएम अस्पताल भरतपुर से मृतक मन्नी जैन उर्फ शाहिल का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद शव का बयाना में अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान जैन समाज, सर्राफ संघ, व्यापार संघ सहित विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।

यदि भाई साथ होता तो शायद टल सकता थी वारदात

कस्बे के जवाहर चौक पर मृतक मन्नी जैन की सर्राफा की दुकान है, दुकान पर शनिवार को उसका भाई अक्षत जैन भी उसके साथ दुकान बंद कर अपने घर छीपी गली में जा रहा था। मगर वह रास्ते में किसी से बात करता रह गया इसी दौरान लुहार गली से छीपी गली में प्रवेश करते समय ही बदमाशो ने मन्नी जेन को पकड कर उसका बैग लूटने का प्रयास किया। जब बदमाशों को बैग नहीं छोड़ा तो उनमें से एक बदमाश ने मन्नी जैन को सीने पर गोली मार दी। जिससे वह गिर गया। इसके बाद बदमाश बाइक से बैग लेकर फरार हो गए। जब तक मन्नी का छोटा भाई अक्षत पहुंचता तब तक सारी घटना 5-7 मिनट के अन्दर ही हो गई। इसके बाद रास्ते में गोली लगने से घायल पड़े व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे भरतपुर रैफर कर दिया। जिसने भरतपुर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतक के गोली सीने में लग कर शरीर में अन्दर ही फंस गई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8p6qlr