भरतपुर. आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेवर थाने के गांव बसुआ में एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात करीब 11 बजे हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की। विरोध करने पर सेल्समैनों के साथ मारपीट की। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान तक तोड़ दिया।
परिवादी देवेंद्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी महुआ ने सेवर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि मंगल फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) गांव बसुआ पर 16 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच दो बाइकों पर सवार छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाश आए और आते ही उन्होंने हथियार से हवाई फायर किया। सेल्समैन करतार सिंह पुत्र रामहेत सिंह के सिर पर हथियार के बट से हमला किया। इससे करतार के सिर में चोट आई व खून बहने लगा। सेल्समैन नंदन शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा पुत्र गंगासहाय शर्मा के मुंह पर मुक्का मारा। बदमाशों ने सेल्समैनों के जेब फाड़ दिए। पंप ऑफिस का सारा सामान बिखरा कर पंप के कम्प्यूटर, एलसीडी दो, पोश मशीन दो आदि तोड़ दिए। सूचना के बाद सेवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के हाथ नहीं लगा लूट का सुराग
बेसन व्यापारी रमेशचंद बंसल के साथ चिकसाना और उंदरा के बीच हुई लूट का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। बताते हैं कि 16 मई की शाम व्यापारी के साथ मारपीट कर बाइक सवार बदमाश एक लाख 80 हजार रुपए लूटकर भाग गए थे। हालांकि घटना को 24 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस बदमाशों का खुलासा नहीं कर सकी है।