भरतपुर. भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से महाराजा सूरजमल स्मृति दिवस समारोह के तहत रविवार को मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकाली गई। शहर में 100 से भी अधिक संगठनों ने हवन-यज्ञ समेत विचार गोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम किए।
अखिल भारतीय जाट सूरज सेना की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ सुबह आठ बजे लोहागढ स्टेडियम से किला स्थित शहीद स्मारक तक निकाली गई। मैराथन दौड़ का शुभारंभ भाजपा नेता उदय सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदपाल सिंह व प्रदेशाध्यक्ष धीरेंद्रपाल सिंह बिल्लू ने हरी झंडी दिखाकर किया। किला परिसर पहुंचने पर दौड़ का समापन हुआ। जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, अधिवक्ता उत्तम शर्मा, राजू सिंह कुंतल घेर वाले, विवेक सोलंकी, उमाशंकर शर्मा, संजीव सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, कौशल गुप्ता, देवेन्द्र गोयल, जगवीर सिंह आदि ने विचार रखे।
प्रतियोगिता का यह रहा परिणाम
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय परिसर में राधा-कृष्ण एवं महापुरुष वेशभूषा प्रतियोगिता की गई। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सिविल लाईन्स सुहाना प्रथम, सोनी एकेडमी की अन्नया द्वितीय स्थान, अंतरिक्ष एकेडमी की धनवी तृतीय स्थान पर रही तथा वरिष्ठ वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सिविल लाईन्स मनीषा प्रथम व गौरी द्वितीय एवं एसबीके विद्यालय की सुमन तृतीय स्थान पर रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में गोकुल वर्मा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र राजा प्रथम, आरडी गल्र्स कॉलेज की रिया कुमारी द्वितीय, अग्रसेन टीटी कॉलेज की छात्रा सलोनी शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में महाराजा बदन सिंह सीनियर सेकण्डरी विद्यालय की छात्रा संजना ने प्रथम, एसबीके विद्यालय की छात्रा सदभ ने द्वितीय एवं भगत सिंह विद्यालय की छात्रा रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में किशनपुरा कृष्णानगर विद्यालय की छात्रा सोहानी ने प्रथम, महात्मा गांधी स्कूल सिविल लाइन विद्यालय की छात्रा फाल्गुनी ने द्वितीय एवं अन्तरिक्ष एकेडमी की छात्रा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में एसबीके स्कूल की छात्रा रिया फौजदार ने प्रथम, गुरू हरिकिशन स्कूल की छात्रा टीना सोनी ने द्वितीय तथा सेन्ट पीटर विद्यालय की छात्रा निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी विद्यालय की छात्रा इशांत जीत ने प्रथम, टीएम इंटरनेशनल विद्यालय की छात्रा अवनी सिंह ने द्वितीय एवं सोनी एकेडमी विद्यालय की छात्रा तृषा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी स्कूल को प्रथम, जीएमआईटी कॉलेज को द्वितीय एवं महाराजा बदनसिंह विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कनिष्ठ वर्ग में श्रीमती प्रीतम कौर विद्यालय की छात्रा सोनम प्रथम, सोनी ऐकेडमी विद्यालय की छात्रा भव्या ने द्वितीय एवं आदर्श वि़द्या मंदिर की छात्रा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।