19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक धमाका हुआ और फिर कार जा गिरी…

बयाना कस्बे के भरतपुर सडक मार्ग पर नगला भांड के पास शनिवार को एक कार का टायर फटने पर संतुलन बिगडऩे सेे सड़क से नीचे उतर गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur

accident

भरतपुर. बयाना कस्बे के भरतपुर सडक मार्ग पर नगला भांड के पास शनिवार को एक कार का टायर फटने पर संतुलन बिगडऩे सेे सड़क से नीचे उतर गई। चालक के चोटिल होने की जानकारी मिली है। बताया है कि कार में चार जने सवार थे।
सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार सवार निकल गए थे। एएसआई महेश फौजदार ने बताया कि कार का टायर फटने से सड़क से नीचे उतर गई। उन्होंने बताया कि चालक को चोट लगी है। मगर, बयाना अस्पताल में किसी घायल की सूचना भी नहीं मिली है। मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।


इधर, बयाना कस्बे के भरतपुर रोड पर शनिवार शाम को दो बाइकों में टक्कर में एक बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। घायल को बयाना अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गांव भगोरी निवासी राजेश पुत्र सोनपाल जाटव बयाना से अपने गांव जा रहा था। रास्ते में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। घायल को बयाना के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया। वहीं दूसरी बाइक सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को जानकारी नहीं हो सकी थी।