भरतपुर. अचानक तेज धमाके की आवाज और नींद में सोए स्कार्पियो सवार यात्रियों को मालूम भी नहीं था कि क्या हुआ है…जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 स्थित पहरसर मोड़ के समीप बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली सहित स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई तथा ट्रैक्टर चालक तथा स्कॉर्पियो में सवार एक युवक सहित एक 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर लखनपुर थाना अधिकारी विशम्भर सिंह सहित पहुंचे। पुलिस जाब्ता ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नेशनल हाईवे आगरा बीकानेर स्थित पहरसर मोड के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली सहित स्कॉर्पियो पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 65 वर्षीय वृद्ध मेघराज पुत्र करन सिंह कुशवाह निवासी अस्तल थाना लखनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मोरध्वज पुत्र रघुवीर कुशवाह निवासी अस्तल सहित स्कॉर्पियो में सवार हरिराम पुत्र कल्याण एवं 11 वर्षीय सिद्धार्थ पुत्र सूरज चौधरी निवासी वैशाली नगर जयपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।