7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा फिर बैठा भूख हड़ताल पर, प्रशासन के सामने रखी ये डिमांड

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का हत्यारा शुक्रवार से फिर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur news

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 5 दिसंबर को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की साजिश में शामिल आरोपी रोहित राठौड़ फिलहाल भरतपुर की सेवर जेल में बंद है। आरोपी ने एक बार फिर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उसने अपनी जान का खतरा बताया है।

गौरतलब है कि आरोपी रोहित राठौड़ पहले भी भूख हड़ताल कर चुका है। पुलिस आरोपी को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीएम अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने आरोपी का चेकअप किया गया। जिसमें सामने आया कि आरोपी अभी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

दूसरी जेल में किया जाए शिफ्ट

रोहित राठौड़ 19 मई 2024 से भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी शुक्रवार से भूख हड़ताल पर है। उसकी मांग है कि जान का खतरा होने की वजह से उसे अन्य दूसरी जगह जेल में शिफ्ट किया जाए।

आरोपी पहले भी कर चुका भूख हड़ताल

इससे पहले आरोपी रोहित राठौड़ 9 अगस्त को भूख हड़ताल बैठा और 27 अगस्त तक भूख हड़ताल की थी। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जेल अधीक्षक की समझाइश पर इलाज़ करवाया था।

गोगामेड़ी की दिनदहाड़े कर दी थी हत्या

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्याम नगर इलाके में दिनदहाड़े हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शूटर नितिन फौजी और जयपुर के खातीपुरा में रहने वाले रोहित राठौड़ ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में शराब के नशे में स्कूल पहुंचे मास्टरजी, बच्चों की कर दी कुटाई, ग्रामीणों से बोला, मैं यहां का डॉन हूं