जिले के उच्चैन के पास जयचोली में भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के महापड़ाव के शनिवार को चौथे दिन महिलाएं लाठी-फरसा, तलवार लेकर पहुंची। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के पास अब सिर्फ दो दिन शेष है। इसके बाद हम खुद निर्णय करेंगे कि आंदोलन को प्रदेश के किस-किस जिले में किस तरह ले जाना है। संयोजक नैमसिंह फौजदार ने कहा कि राज्य सरकार ने वार्ता का निमंत्रण दिया है। समय निर्धारित होने के बाद 16 सदस्यीय समिति मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए जाएगी।