
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक युवक ने घर पर अकेली सो रही विवाहिता से जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने शोर शराबा किया तो आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए और आरोपी अमित कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी ललिता मूड़िया को मौके पर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी को बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा। यह मामला हलैना थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर रात का है।
सूचना मिलने पर हलैना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने लेकर आई। महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने एक युवक के खिलाफ जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक सरकारी शिक्षक है और बयाना क्षेत्र में कार्यरत है।
पीड़ित महिला ने मामला दर्ज कराया कि रात में पति ईंट भट्ठे पर काम करने गया था और वह घर में अकेली थी। तभी अमित बाइक लेकर घर आया और मेन गेट कूदकर घर के अंदर घुस आया। आरोपी अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाया तो आरोपी टीचर ने तकिए से मुह बंद कर दिया। जैसे-तैसे खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और बाहर आकर शोर मचाया।
महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। ऐसे में आरोपी टीचर को भागने तक का मौका नहीं मिला। लोगों ने आरोपी टीचर को पकड़कर खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी खंभे से बंधा हुआ दिख रहा है।
पड़ोसियों की पिटाई से आरोपी टीचर बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही हलैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में बंद किया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने एक युवक के खिलाफ जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। जोकि सरकारी शिक्षक है। मामले की जांच की जा रही है।
-जगदीश चंद्र, थानाधिकारी, हलैना
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद आपत्तिजनक पोस्ट, मच गया हड़कंप
Updated on:
25 Apr 2025 11:35 am
Published on:
25 Apr 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
