Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल बोला… सीएम भजनलाल बचाने नहीं आएंगे, कह देना सीएम से!

-चार कांस्टेबल लाइन हाजिर व एक निलंबित

less than 1 minute read
Google source verification

गृह जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर टिप्पणी करने के वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी। भरतपुर पुलिस की डीएसटी टीम के कांस्टेबल को सीएम पर टिप्पणी करना भी भारी पड़ गया। मामला सामने आने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।


हुआ यूं कि चार फरवरी 2025 को आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सूर्या सिटी के सामने एक टी स्टॉल पर रात करीब नौ बजे डीएसटी टीम पहुंची। जहां डीएसटी टीम के एक कांस्टेबल ने चाय विक्रेता से कहां कि पंडितजी यहां कोई व्यर्थ में आदमी नहीं बैठना चाहिए। चाय विक्रेता के मना करने पर कांस्टेबल ने कहा कि वो देखो वहां वो लडक़ा पी रहा है।

सप्लाई कहां से आ रही है। चाय विक्रेता के साफ इंकार करने पर कांस्टेबल चाय विक्रेता से बोल पड़ा कि पंडितजी तुम कोई सीएम भजनलाल थोड़ी हो, पंडित वाले ज्ञान मत दो, सीएम भजनलाल बचाने नहीं आएंगे और कह देना सीएम भजनलाल से। इसके बाद डीएसटी टीम वहां से चली गई।

चाय विक्रेता की दुकान में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। एसपी ने कांस्टेबल रितेश सिंह को निलंबित किया है। जबकि कांस्टेबल जगदीश सिंह, मधुसूदन सिंह, दिनेश सिंह, लक्ष्मन को लाइन हाजिर किया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

वीडियो वायरल होने के बाद जहां सोशल मीडिया पर यह मामला सुर्खियां बटोरता रहा तो मुख्यमंत्री के समर्थकों ने भी कार्रवाई की मांग करते हुए खूब पोस्ट की। वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही जब पुलिस महकमे की किरकिरी होने लगी तो तुरंत कार्रवाई कर दी।