12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : शिक्षा विभाग पहली कक्षा के बच्चों के लिए लिए शुरू करने जा रहा यह प्रोग्राम, खूशी से झूम उठेंगे अभिभावक

बच्चा जिस भाषा या बोली में बात करेगा, शिक्षक पर जिमेदारी होगी कि वह उस बोली-भाषा और मंतव्य को समझ संवाद करे। धीरे-धीरे बच्चा सहज हो जाएगा तो हिंदी में संवाद और शिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification

Bharatpur News : डीग. शिक्षा विभाग पहली कक्षा में नव प्रवेशित बच्चों को स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के माध्यम से शैक्षिक वातावरण के प्रति सहज बनाएगा। बच्चों में भय, संकोच दूर कर सहज तरीके से मनोरंजक गतिविधियों से अध्ययन के प्रति रुचि पैदा की जाएगी। प्रोग्राम की खास बात है कि बच्चों से ज्यादा शिक्षकों को समझना होगा कि बच्चा क्या कहना चाह रहा है, क्या समझ रहा है। भाषा को लेकर कोई बंधन नहीं होगा। बच्चा जिस भाषा या बोली में बात करेगा, शिक्षक पर जिमेदारी होगी कि वह उस बोली-भाषा और मंतव्य को समझ संवाद करे। धीरे-धीरे बच्चा सहज हो जाएगा तो हिंदी में संवाद और शिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्कूल रेडीनेस का यह कार्यक्रम 12 सप्ताह अथवा तीन महीने चलेगा।

पांच दिन पढ़ाई, छठे दिन रिवीजन
पहली में नव प्रवेश विद्यार्थियों का सत्र एक जुलाई से होगा। पहले तीन माह सप्ताह में पांच दिन शिक्षण कराया जाएगा। छठे दिन शनिवार को रिवीजन होगा ताकि पांच दिन का याद किया भूला ना जा सके। ऐसी गतिविधियों से बच्चा जब आगे की कक्षा में प्रवेश करेगा तो नींव मजबूत हो चुकी होगी और सहज ढंग से पढ़ाई कर सकेगा। नर्सरी के बाद पहली में प्रवेश के इच्छुक बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं। नामांकन बढ़ाने के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान हाउसहोल्ड सर्वे में अभिभावकों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।

पढ़ाने के लिए चित्र, सख्यां तथा रंग आदि का उल्लेख
सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए निपुण भारत अभियान के तहत पहली में प्रवेश ले चुके और प्रवेश लेने योग्य बच्चों के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम (स्कूल रेडीनेस) चलाया है। इसमें खेल-खेल में बच्चे की बुनियादी साक्षरता और सख्यांत्मक अवधारणा को आनन्दमय बनाते कौशल विकसित किया जाएगा। वर्क बुक में बच्चों को सरल तरीके से पढ़ाने के लिए चित्र, सख्यां तथा रंग आदि का उल्लेख है। इस प्रकार की पुस्तिका से बच्चों के समझने की क्षमता का विकास जल्दी होगा।

'राजकीय विद्यालयों की पहली कक्षा में प्रवेश लेने के वाले विद्यार्थियों को पढाई के लिए तैयार करने के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। रोचक तरीके से कार्य पुस्तिकाओं के माध्यम से उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाएगा। नामांकन अभिवृद्धि और ड्राप आउट रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।' अतुल चतुर्वेदी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, डीग