6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरकार बदलने का असर दिखने लगा, लागू हुआ ये बदलाव

Rajasthan Govt News: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन्दिरा रसोई का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई करने की घोषणा की थी। अब इनके मैन्यू में भी बदलाव किया गया है।

2 min read
Google source verification
bhajan_lal_sharma_latest_news.jpg

Rajasthan Govt News: राजस्थान में सरकार बदलने का असर अब दिखने लगा है। राजस्थान सरकार ने गरीब, असहाय, बेबस, लाचार, दैनिक मजदूर, ऑटो, ठेला, रिक्शा चालक आदि को भूखे पेट सोने से बचाने और आठ रूपए में भरपेट खाना खिलाने को लेकर संचालित कांग्रेस की बहुचर्चित इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई कर दिया है।

सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई में थाली का वजन भी बढ़ा दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर लोगों को परोसी जानी वाली थाली में मात्रात्मक और गुणात्मक सुधार के आदेश दिए हैं। इन्दिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई करने के पश्चात अब इसके मेन्यू में चावल-खिचड़ी/मिलेट्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही थाली में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री का वजन भी 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। यह बदलाव जिले में लागू हो गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में जल्द शुरू होने जा रही नई रेल लाइन, जानिए किन-किन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा

प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने आमजन को सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराने के लिए इन्दिरा रसोई का संचालन प्रारंभ किया था। इसके तहत डीग जिले के शहरी क्षेत्र में 13 स्थानों पर इसका संचालन किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन्दिरा रसोई का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई करने की घोषणा की थी।


यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी मनोनीत पार्षदों का मनोनयन किया निरस्त

अब इनके मैन्यू में भी बदलाव किया गया है। इसमें चावल-खिचड़ी, मिलेट्स को और जोड़ा गया है। इससे मोटे अनाज के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद डीग क्षेत्र में 3 स्थानों रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार कुम्हेर में तीन, नगर-सीकरी में दो-दो, कामां में तीन स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन सैकडों लोग भोजन कर रहे हैं।