भरतपुर . आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक के सामने खड़ी एक एम्बुलेंस में मंगलवार शाम को तेज गर्मी के बीच अचानक आग लग गई। इससे एकबारगी यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धुआं उठते देख लोग इधर-उधर भागने लगे। धुएं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की चिंता भी बढ़ा दी। गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली। एम्बुलेंस जिस जगह खड़ी थीं, वहां पास में ही ऑक्सीजन प्लांट था।
जानकारी के अनुसार आरबीएम अस्पताल में ब्लड बैंक के बाहर एम्बुलेंस के साथ अन्य वाहन भी खड़े थे। शाम करीब सात बजे अचानक एम्बुलेंस में लगे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इससे एकबारगी यहां भगदड़ मच गई। खास बात यह है कि अस्पताल में भी अग्निशमन सुरक्षा के उपकरण थे, लेकिन इनमें से एक भी काम नहीं आ सका। अस्पताल प्रशासन ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी। इस पर तीन दमकल पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने पर लोगों के साथ मरीजों ने राहत की सांस ली। आग से एम्बुलेंस के साथ यहां खड़ी एक कार, एक बाइक एवं स्कूटी जलकर खाक हो गईं। एम्बुलेंस के सिलेंडर में लगी आग तेजी से फैली। कुछ ही देर में आग ने एम्बुलेंस के पास खड़े वाहनों को अपनी जद में ले लिया और आग पास ही हाल ही में खाली हुए दवा वितरण केन्द्र तक पहुंच गई। इससे एकबारगी तो लोगों के हाथ-पैर फूल गए।