13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

सभा में एक-दूसरे की खिलाफत…कुछ देर बाद ऐसे मिले भाजपाई व कांग्रेसी

-भरतपुर में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान नजर आया मामला

Google source verification

भरतपुर में कलक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों के नामांकन भरने के दौरान बड़ा ही रोचक मामला निकल कर सामने आया। हुआ यूं कि पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव का नामांकन पत्र भरवा कर निकल रहे थे कि भाजपा विधायक वहां खड़े मिल गए। ऐसे में वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, नदबई विधायक जगत सिंह व भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल उनसे गले मिले और बोल पड़े कि लड़ाई पार्टियों की है, लेकिन आपस में दुश्मनी थोड़े ही है।

वैर विधायक बोले: हमारी तो बेईज्जती ही कर दी

कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन भरने के लिए जाते समय भाजपा के वैर विधायक बहादुर सिंह कोली व पुलिस के बीच जमकर कहासुनी हुई। क्योंकि नामांकन भरने के लिए प्रत्याशी के साथ निर्धारित लोगों के ही जाने का नियम था, ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसको लेकर विधायक बहादुर सिंह कोली इतना गुस्सा हो गए कि पुलिस को जमकर खरी खोटी सुना दी। वह बोले कि इतना सीनियर होने के बाद भी प्रवेश नहीं करने दिया। बेईज्जती करा दी हमारी। वेबकूफ समझा है क्या, इतने में ही राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम पहुंचे और बाहर खड़े नेताओं को कलक्टर के चैंबर के बाहर तक आने देने के लिए कहा और उन्हें साथ ले गए। इसको लेकर कुछ कांग्रेसियों ने भी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि राज्यमंत्री बेढम ने निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार ही काम करने की बात कही।

एक घंटा रोकी कांग्रेस की रैली, समर्थक हुए पसीना-पसीना

भाजपा प्रत्याशी की रैली जब कुम्हेर गेट से लक्ष्मण मंदिर पहुंची तो इतने में ही कांग्रेस प्रत्याशी का जुलूस भी कुम्हेर गेट पहुंच गया। बाजार में जाम की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी के जुलूस को वहीं पर रोक दिया। इससे छिटपुट विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि एक घंटे कांग्रेस समर्थक गर्मी में पसीना-पसीना होते रहे। प्रशासन ने उन्हें अवगत कराया कि दोनों जुलूस आगे-पीछे चलेंगे तो बाजार में जाम लग जाएगा। इसको लेकर कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी की लक्ष्मण मंदिर पर मीटिंग चल रही थी। इसलिए घंटों तक कांग्रेस की रैली को रोका गया। भाजपा शासन का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, मेयर अभिजीत कुमार, पीसीसी सदस्य साहब सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान, प्रदेश सचिव प्रशांत उपाधयाय, संगठन महासचिव योगेश सिंघल, पीसीसी सदस्य सतीश सोगरवाल एवं जिला प्रवक्ता अशोक ताम्बी ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसको लेकर विरोध व्यक्त किया।