20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…सवारियों से भरे टैंपों में मारी टक्कर, तीन की मौत…इतना भीषण था हादसा

-जिले के लखनपुर थाना इलाके के हंतरा के पास हादसा

Google source verification

जिले के लखनपुर थाना इलाके में हंतरा के पास एक नौ सवारियों से भरे टैंपो में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो महिला और टैंपो के ड्राइवर की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती हैं। टैंपो का ड्राइवर भरतपुर से हलैना के बीच टैंपो चलाता है। टैंपो ड्राइवर ने जगह-जगह से सवारियां ली थी और उन्हें छोडऩे जा रहा था। गंधार मुडिय़ा का रहने वाला हेतराम (36) भरतपुर से नदबई के बीच टैंपो चलाता था। सोमवार सुबह वह टैंपो लेकर घर से निकला और रास्ते से सवारियां लेते हुए नदबई की तरफ निकल गया। टैंपो में नौ सवारियां बैठी थी। तभी हंतरा के पास एक अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे टैंपो में टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से टैंपो पलट गया और चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत लखनपुर थाने को घटना की सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची, और घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी गई। इस घटना में मौके पर एक महिला पुष्पा उम्र 32 साल निवासी नदबई और हेतराम उम्र 36 साल निवासी गंधार मुडिय़ा की मौत हो गई। पुलिस ने बाकी घायल कम्मो, पप्पी निवासी नयागांव माफी, श्रीराम निवासी अरौंदा, अशोक निवासी अरौंदा, घनश्याम निवासी नयागांव माफी, भगवान देई निवासी बांसी कलां शांतनु निवासी धरसौनी को भरतपुर के जिला आरबीएम भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान कम्मो उम्र 45 साल निवासी बांसी कला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुष्पा, हेतराम का शव नदबई अस्पताल में रखा गया है। कम्मो का शव भरतपुर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। कम्मो के परिजनों ने बताया कि वह बांसी कला से पाई गांव अपनी बुआ के यहां जा रही थी। उसने बांसी स्टैंड से टैंपो पकड़ा था। वह 11 बजे करीब घर से निकली थी। पुष्पा नदबई अपनी ससुराल से अपने पीहर गंधार मुडिय़ा जा रही थी। टैंपो का ड्राइवर रोजाना भरतपुर से नदबई के बीच टैंपो चलाता था।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qg69h