24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी में गए युवक की ट्रक को रोकते समय मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-जयपुर स्थित कमालपुरा बॉर्डर के पास मंगलवार शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
bharatpur

accident

भरतपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-जयपुर स्थित कमालपुरा बॉर्डर के पास मंगलवार शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा दिया। सूत्रों के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है, वह यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी में साथ गया था और वाहन को रोकते समय वह ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के बाद इंटरसेप्टर का स्टाफ मौके से भाग निकला। उधर, घटना के संबंध में मृतक के पिता ने थाने पर ट्रक की चपेट में आने से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि, घटना के बाद पुलिस अधिकारी मामले में जानकारी देने से बचते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाई-वे पर गांव कमालपुरा पर यातायात पुलिस का इंटरसेप्टर गाड़ी वाहनों की जांच कर रहा था। इस दौरान जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने यातायात पुलिस के साथ आए युवक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इंटरसेप्टर का स्टाफ गाड़ी लेकर मौके से भरतपुर की तरफ भाग निकला। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भुसावर अस्पताल की मोर्चरी मे ंभिजवाया। मृतक की शिनाख्त मनेश (31) पुत्र रमेशचंद निवासी सिकरौरा थाना कुम्हेर के रूप में हुई। उधर, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर खेड़ली मोड चौकी पर खड़ा करवा दिया। भुसावर सीओ महेन्द्र शर्मा ने इंटरसेप्टर गाड़ी होने से मना करते युवक की मौत सडक़ हादसा बताया। उधर, मृतका के पिता रमेशचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसका पुत्र मनेश कार्य से महुआ गया हुआ था। शाम को वह महुआ से वापस कमालपुरा पर उतर गया। वह पैदल जा रहा था, इस बीच महुआ की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंटरसेप्टर गाड़ी का जांच का दायरा हाई-वे पर आगरा रोड पर ऊंचा नगला बॉर्डर से सेवर तिराहे तक है। लेकिन यह भुसावर थाने के गांव कमालपुरा पर कैसे पहुंच गए, ये समझ से परे बना हुआ है। उधर, बताया जा है कि गाड़ी में एक उपनिरीक्षक स्तर का अधिकारी समेत चार जवान थे।

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग