भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरतपुर से महज पांच किलोमीटर दूर बरसो गांव के पास मंगलवार-बुधवार रात्रि दो बजे एक गंभीर सडक़ दुर्घटना हो गई। झुंझुनू से झांसी जा रही स्लीपर कोच चालक को झपकी आ जाने के कारण भरभराकर राजमार्ग पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था के स्लीपर कोच के चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सवारी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं बस में सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल सवारियों में एक यात्री आईएएस सुनील राठौड़ (45) पुत्र बृजेश राठौर निवासी राजापार्क जयपुर भी यात्रा कर रहे थे। बस में चालक-परिचालक सहित कुल 37 यात्री सवार थे। घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस चौकी ऊंचा नगला प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बस के परिचालक महलों की ढाणी झुंझुनूं निवासी विजेंद्र (40), और चालक समसपुर सदर निवासी कमलेश (43) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार मंशीपुरा ग्वालियर निवासी बंटी (22) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बंटी झुंझुनू से ग्वालियर जा रहा था। घायलों में भानूप्रताप लाल कोठी धौलपुर तथा प्रदीप गंगा मंदिर कॉलोनी रूपवास के रहने वाले हैं। अन्य यात्री जयपुर, ग्वालियर, झांसी और झुंझनू, बिहार आदि के निवासी हैं।
हादसे में घायल झुंझुंनूं के चिड़ावा निवासी सुनीता पत्नी दिलीप ने बताया हमारी बस जा रही थी और आगे ट्रक खड़ा था। बस उसमें जाकर घुस गई। सभी सवारी गहरी नींद में सो रही थी। मुझे नींद नहीं आ रही थी। केवल मैं अकेली जाग रही थी। रात के दो बजे का समय था। उसी दौरान एक दम धमाका हुआ। एक बार तो ऐसा लगा कि हम सब खत्म हो गए। मेरी गोदी में नातनी थी। मैंने अपनी पौती गुंजन को गोदी में जकड़ कर उसके ऊपर सो गई। उसे बचा लिया एक बार तो ऐसा लगा की पीछे से सीटे टूट कर मेरे ऊपर आ गई। पैर में फ्रैक्चर हो गया है।