
फर्जी फर्म बनाकर बेचते थे चोरी के मोबाइल, 2 गिरफ्तार
जुरहरा गांव सटपुडा में सस्ते में चोरी के मोबाइल खरीद कर ओएलएक्स का काम करने वालों को महंगे दामों पर बेचने वाले गिरोह की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 मोबाइल, 41 हजार 700 रूपए, चेक बुक, बिल बुक, पास बुक एटीएम बरामद कर जब्त किए है। वही इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
चोरी के मोबाइल सस्ते में खरीद कर साइबर अपराधियों को महंगे दामों बेचते थे
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव सतपुडा में चोरी के मोबाइल सस्ते में खरीद कर लाकर साइबर अपराधियों को महंगे दामों पर मोबाइल बेचने का काम कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एवं डीएसटी टीम ने गांव में दबिश देकर सतपुडा निवासी असलम के घर पर मौजूद 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी नाम से फर्म बनाकर चोरी के मोबाइल बाहर से खरीद कर यहां लाकर साइबर अपराधियों को बेचने का काम करते हैं। पुलिस को देख इनका एक साथी मौके से भाग निकला। आरोपी 5 साल से इस कार्य को कर रहे हैं।
इन्हें किया गिरफ्तार, सामान बरामद
पुलिस ने मुजफ्फर पुत्र जैकम, नासिर पुत्र असलम को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे 76 एन्ड्राइड मोबाइल, 41 हजार 700 रूपए, एक बिल बुक, एक बैंक पास बुक, एक चेक बुक, 2 एटीएम बरामद किए हैं।
पुलिस कार्रवाई के दौरान जुरहरा, पहाड़ी, गोपालगढ, सीकरी थाना प्रभारी टीम सहित एएसआई मुकुट सिंह, सत्येन्द्र, रेंज स्पेशल भरतपुर टीम के रामेश्वर, होशियार सिंह, सतीश, मिथलेश मौजूद रहे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Published on:
18 Mar 2024 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
