
सबसे ज्यादा निगम की शिकायत, दो गुड्डा तो मेरे पास बैठे हैं और गुडिय़ा उधर...
भरतपुर. पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एक बार फिर नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और आयुक्त पर निशाना साधा। हालांकि इस बार बात कहने का अंदाज कुछ अलग था पर इशारा उन्हीं की ओर था। उन्होंने शुक्रवार को सर्किट हाउस में संभाग स्तरीय मेगा जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायत नगर निगम की आ रही हैं। इन पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। दो गुड्डे तो मेरे पास ही बैठे हुए हैं और गुडिय़ा उस ओर। इस बात को सुनते ही वहां मौजूद परिवादी व अधिकारी हंसने लगे तो सभी को मामला समझते देर नहीं लगी। ऐसे में नगर निगम से जुड़े परिवादों को अलग से रखा जाने लगा। उन्होंने बताया कि जन समस्या समाधान हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने समस्या समाधान में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के संकेत भी दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाएं। कोई सफाई कार्मिक काम न करें तो उसको वेतन भी नहीं मिलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की सिफारिश पर ध्यान नहीं दें। नगर निगम से संबंधित शिकायतों का अंबार देख कर पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री ने महापौर अभिजीत कुमार और उप महापौर गिरीश चौधरी को कहा कि शहर की जनता ने हमें इतना बड़ा मौका दिया है। शहर के नियोजित विकास, सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट समेत हर मामले में तेजी से प्रगति हासिल करने के प्रयास करें। व्यापारियों ने लक्ष्मण मंदिर की प्याऊ को देवस्थान विभाग के माध्यम से दुबारा संचालित कराने की मांग की। इस पर देवस्थान मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मलाह समेत कई स्थानों से आए लोगों ने चम्बल पेयजल परियोजना के क्रियान्वयन में विलम्ब की शिकायत की। इस पर मंत्री ने इस परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा पाइपलाइन डालने से क्षतिग्रस्त सड़कों की पूर्ण मरम्मत या नई सड़क बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री ने उसरानी, बरताई समेत कई गांवों में कीचड़, क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या का समाधान करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग की शुभ शक्ति योजना के बकाया आवेदनों पर जल्द कार्रवाई कर पात्रों को लाभ देने के निर्देश दिए। मंत्री ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर एक्सईन की जगह दूसरा अधिकारी लगाने के आदेश दिए। जनसुनवाई के दौरान एडीएम प्रशासन नरेश कुमार मालव, जिला परिषद के सीईओ पुष्करराज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूलसिंह राणा, डीएफओ वीकेतन कुमार, एसडीएम संजय गोयल, एसडीएम डीग सुमन देवी, एसडीएम कुम्हेर उत्सव कौशल आदि उपस्थित थे।
जनाना अस्पताल की शिफ्टिंग पर विवाद, मंत्री से करेंगे बात
जनसुनवाई में मामला सामने आया कि कुछ व्यापारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के नए भवन में जनाना अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि अभी तक आरबीएम अस्पताल को ही शिफ्ट करने की कवायद पूरी नहीं हो सकी है। अगर अभी जनाना अस्पताल को भी शिफ्ट किया गया तो एक बार फिर अव्यवस्थाओं का दौर शुरू हो जाएगा। प्रशासन सिर्फ दिखावा करने के लिए शिफ्टिंग का दावा कर रहा है। अगर व्यवस्थाओं को देखा जाए तो अभी मेडिकल कॉलेज के भवन में पूरी तरह से सुविधाओं का अभाव है। इस पर मंत्री सिंह ने आश्वासन दिया गया कि जनाना अस्पताल का भवन ऐतिहासिक है। शहर में आवश्यकता वाले स्थान पर ही उसका संचालन किया जा रहा है। जनाना अस्पताल को नए भवन में अभी शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से भी बात की जाएगी।
Published on:
31 Jan 2020 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
