
कोतवाली थाना अंतर्गत पाईबाग स्थित सुजानगंगा नहर में रविवार सुबह एक महिला का शव पानी में तैरता मिला। महिला की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को निकलवा जिला आबीएम अस्पताल में रखवाया है।
यहां पाईबाग स्थित सुजानगंगा नहर में लोगों को सुबह एक महिला का शव तैरता नजर आया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
जांच में मालूम हुआ कि महिला के पैर व हाथ टूटा हुआ और अंगुलियां घिसी हुई है। पुलिस ने उसकी हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई। पुलिस को ज्यादती करने की भी आशंका है। फिलहाल पुलिस ने शव अस्पताल में मुर्दाघर में रखवाया दिया।
अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
इधर, शहर के एमएसजे कॉलेज स्थित कुण्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का सुबह शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को अस्पताल में रखवाया है। मृतक के दो दिन पहले रात के समय कुण्ड में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
07 May 2017 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
