
Maharaja Surajmal Brij University : विवि ने जारी किया स्थगित परीक्षाओं का नया टाइम टेबल
भरतपुर. Maharaja Surajmal Brij University released new time table for postponed examinations महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की ओर से छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए बीएबीएड/बीएससीबीएड प्रथम, द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर भूगोल द्विती सेमेस्टर की 21 अगस्त से 28 अगस्त तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब इन परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
अब एमए भूगोल द्वितीय सेमेस्टर की मेडिकल ज्योग्राफी की परीक्षा 30 अगस्त को, बीएबीएड/बीएससीबीएड प्रथम वर्ष की इंग्लिश प्रथम, बॉटनी द्वितीय, गणित द्वितीय (न्यू) व गणित द्वितीय (ओल्ड) की परीक्षा 20 सितम्बर को, बीएबीएड/बीएससीबीएड द्वितीय वर्ष की इंग्लिश प्रथम, बॉटनी द्वितीय, गणित द्वितीय की 21 सितम्बर को, बीएबीएड/बीएससीबीएड प्रथम वर्ष की इंग्लिश द्वितीय, बॉटनी तृतीय, गणित तृतीय (न्यू) व गणित तृतीय (ओल्ड) की 23 सितम्बर को, बीएबीएड/बीएससीबीएड द्वितीय इंग्लिश द्वितीय, बॉटनी तृतीय, गणित तृतीय की 24 को, बीएबीएड/बीएससीबीएड प्रथम वर्ष की इतिहास प्रथम, प्राणीशास्त्र प्रथम व भौतिक शास्त्र प्रथम की परीक्षा 25 सितम्बर को, बीएबीएड/बीएससीबीएड द्वितीय वर्ष की इतिहास प्रथम, प्राणीशास्त्र प्रथम व भौतिकशास्त्र प्रथम की परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित होगी।
Published on:
23 Aug 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
