13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

40 सेकंड में बाइक लेकर आंखों से ओझल हुआ शातिर चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

-दो साथियों के साथ बाइक पर आया, जिम के बाहर रैकी कर चोरी की बाइक

Google source verification

डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के फिरोजपुर झिरका मार्ग के जिम के सामने से एक बाइक चोर बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाइक का मालिक जिम करने के लिए गया था। बाइक चोर अपने दो साथियों के साथ आता है। बाइक चोर के दोनों साथी बाइक पर होते हैं। एक युवक बाइक को स्टार्ट कर वहां चल देता है उसके पीछे दोनों साथी चल देते हैं।
घटना बुधवार करीब आठ बजे की बताई गई है। फिरोजपुर झिरका रोड पर अस्मू खान जिम के नाम से एक जिम है। पहाड़ी कस्बे के रहने वाला युवक बलराम प्रजापत का पुत्र जिम में रोजाना जिम करने के लिए आता है। बुधवार को भी बलराम का पुत्र जिम करने के लिए पहुंचा था। उसने अपनी बाइक जिम के बाहर खड़ी कर दी। तीन युवक एक बाइक से जिम के बाहर पहुंचे। पहले तो उन्होंने जिम के बाहर रेकी की, उसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर बलराम की बाइक के पास आता है। और उसे स्टार्ट कर ले जाता है। इस दौरान वह गिरने से भी बच जाता है। बाइक चोर के दोनों साथी बाइक से उसके पीछे निकल जाते हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।