डीग जिले के पहाड़ी कस्बे के फिरोजपुर झिरका मार्ग के जिम के सामने से एक बाइक चोर बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाइक का मालिक जिम करने के लिए गया था। बाइक चोर अपने दो साथियों के साथ आता है। बाइक चोर के दोनों साथी बाइक पर होते हैं। एक युवक बाइक को स्टार्ट कर वहां चल देता है उसके पीछे दोनों साथी चल देते हैं।
घटना बुधवार करीब आठ बजे की बताई गई है। फिरोजपुर झिरका रोड पर अस्मू खान जिम के नाम से एक जिम है। पहाड़ी कस्बे के रहने वाला युवक बलराम प्रजापत का पुत्र जिम में रोजाना जिम करने के लिए आता है। बुधवार को भी बलराम का पुत्र जिम करने के लिए पहुंचा था। उसने अपनी बाइक जिम के बाहर खड़ी कर दी। तीन युवक एक बाइक से जिम के बाहर पहुंचे। पहले तो उन्होंने जिम के बाहर रेकी की, उसके बाद एक युवक बाइक से उतरकर बलराम की बाइक के पास आता है। और उसे स्टार्ट कर ले जाता है। इस दौरान वह गिरने से भी बच जाता है। बाइक चोर के दोनों साथी बाइक से उसके पीछे निकल जाते हैं। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है।