20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल को अंग्रेजी मीडियम करने पर ग्रामीण नाराज, गेट पर लगाया ताला

नदबई उपखंड क्षेत्र के गांव तलछेरा में गुरुवार को ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय पर तालाबंदी करते हुए विद्यालय के गेट पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
स्कूल को अंग्रेजी मीडियम करने पर ग्रामीण नाराज, गेट पर लगाया ताला

स्कूल को अंग्रेजी मीडियम करने पर ग्रामीण नाराज, गेट पर लगाया ताला

भरतपुर. नदबई उपखंड क्षेत्र के गांव तलछेरा में गुरुवार को ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय पर तालाबंदी करते हुए विद्यालय के गेट पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साहब सिंह देशवाल, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह मीणा एवं आरपी हरीश चौधरी ने ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की। तदोपरांत ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि उनके गांव तलछेरा मे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सत्र 2022-23 में ही हुआ है। जिसके कारण पूर्व में हिंदी माध्यम में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बच्चों का स्तर अंग्रेजी माध्यम के स्तर से न्यून है। प्रधानाचार्य रामकुमार ने एसडीएमसी कमेटी द्वारा प्रस्ताव पारित कर दो पारियों में विद्यालय संचालन करने का मांग पत्र सौंपा। जिसे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुन्तल को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस मौके पर भूतपूर्व सरपंच पप्पू लाल गुर्जर, रामे गुर्जर, ब्राह्मण संघ अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुनील बासट्टा, पप्पू राम बिधूडी, वीरेंद्र गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उधर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साहब सिंह देशवाल ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ही हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अलग से अध्ययनरत रखने एवं दो पारियों में विद्यालय संचालन कराने की ग्रामीणों की मांग का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।


अवैध शराब से भरी गाड़ी को छोड़ भाग चालक

भरतपुर. कैथवाडा थाना पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान एक कार की तलाशी में उसमें से हरियाणा मार्का १२५० पव्वे अवैध शराब के बरामद की है। जबकि आरोपी मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक गाड़ी जिसमें हरियाणा मार्का देशी शराब भरी हुई है, जो अमरूका से कैथवाडा की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस ने ग्राम रॉफ में अभयपुर मोड पर नाकाबन्दी कराई। इस बीच कार आती दिखी। पुलिस को देख गाड़ी चालक रास्ते में गाड़ी खड़ी करके भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी की जांच की जिस पर उसमें २६ पेटी देशी अवैध शराब मिली। इसमें कुल १२५० पव्वे मिले।