
एक माह बाद ही उखड़ गई करोड़ों रुपए की लागत से बनाई सड़क
नगर. गांव मुंढेरा से नगला देशवाल के बीच बनाई गई सड़क को एक माह भी नहीं हुआ और सड़क उखड़ रही है। सड़क निर्माण में कथित घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने पर ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा है । शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने अब संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
गांव मुंढेरा एवं नगला देशवाल के ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को सोंपे ज्ञापन में बताया है कि गांव मुंढेरा से गांव गारौली के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से लाखों रुपये की राशि की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। गांव मुंढेरा से नगला देशवाल के बीच बनाई गई सड़क को एक माह भी नहीं हुआ और सड़क उखड़ रही है। ठेकेदार व अधिकारी मनमर्जी से सड़क निर्माण कर रहे है । ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग होने पर उसकी जांच कराने के लिये जिला कलक्टर डीग को भी ज्ञापन दिया , लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन किया । इसके बाबजूद सड़क निर्माण में हो रहे घोटाले पर किसी का ध्यान नहीं है।सड़क निर्माण को दुबारा कराने की मांग
ज्ञापन में सड़क निर्माण को दुबारा से कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।ज्ञापन के दौरान सियाराम डागुर, अतरसिंह, समय सिंह, दर्याब सिंह, सुधीर, भगवान सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
Published on:
12 Jan 2024 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
