
ट्रेनों में वेटिंग, काउंटरों पर भी इंतजार
भरतपुर. रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढऩे लगी है। यहां टिकट बुक कराने के लिए भी यात्रियों का आवागमन बना हुआ है। लेकिन ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट होने से लगता है कि लोगों को रक्षाबंधन पर घर पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योंकि बसों में किराया ज्यादा रहता है और ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं मिल रही है। ऐसे में यात्रियों को निजी वाहनों के सहारे ही गन्तव्य तक पहुंचना पड़ेगा।
भरतपुर से दिल्ली, पटना, उदयपुर, मुम्बई सहित अन्य स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों में रक्षाबंधन की भीड़ के चलते लम्बी वेटिंग लिस्ट हैं। कुछ ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट इतनी लम्बी है कि टिकट कन्फर्म होना भी मुश्किल लगता है। ऐसे में या तो खड़े-खड़े सफर करना पड़ेगा या फिर गन्तव्य तक पहुंचने के लिए प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ेगा।
भरतपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस में 28 अगस्त को 66 वेटिंग है। इसके अलाव 29 को 36 और 30 को 57 वेटिंग आ रही है। इसी प्रकार पश्चिम एक्सप्रेस में 28 को 71, 29 को 75 और 30 63 वेटिंग, जनशताब्दी में भी 28 को 126, 29 को 217 और 30 को 92, गोल्डन टेम्पल में 28 को 95, 29 को 84 और 30 को 70 वेटिंग है।
इसके अलावा, मुम्बई को जाने वाली ट्रेन गोल्डन टेम्पल में तीनों दिन 103 से लेकर 160 तक और पश्चिम एक्सप्रेस में 161 व 179 वेटिंग आ रही है।
उधर, पटना, कानपुर, लखनऊ, खजुराहा, उदयपुर, अहमदाबाद, अजमेर, सालदाह आदि इलाकों को जाने वाले ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट आ रही हैं।
इन ट्रेनों में तेजी से बढ़ी वेटिंग
12964 मेवाड़ एक्सप्रेस, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, जनशताब्दी, 12903 गोल्डन टेम्पल, 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशन, 14854 मरुधर एक्सप्रेस, 12904 गोल्डन टेम्पल, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में वेटिंग तेजी से बढ़ रही है।
............
Published on:
29 Aug 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
