भरतपुर. मेवात में अवैध हथियार अब शौक बन चुके हैं, लेकिन पुलिस के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है। जुरहरा थाना इलाके के नगला दांदू गांव में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया। गांव के दो पक्षों में मछली पालन को लेकर झगड़ा है। इसको लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष को धमकाने के लिए, नकाबपोश बदमाश बुलाता है और नकाबपोश बदमाश गांव में हथियारों को लहराते हैं, जिसके कारण गांव के ग्रामीण दहशत में हैं। घटना का वीडियो शनिवार का है जो किसी गांव के युवक ने बनाया है। वीडियो में नकाबपोश बदमाश छत पर चढकऱ हथियार दिखाते नजर आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि, जब ग्रामीण पुलिस से बदमाशों की शिकायत करते हैं तो, पुलिस के आने से पहले बदमाश फरार हो जाते हैं, इसलिए पुलिस भी बदमाशों को नहीं पकड़ पा रही। नगला दांदू निवासी भगवान सिंह ने बताया कि गांव में कुछ लोग आए दिन आकर हवाई फायरिंग करते हैं लोगों को डराते धमकाते हैं, इसकी पुलिस को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि पुलिस के आने से पहले बदमाश फरार हो जाते हैं। बताते हैं कि नगला दांदू गांव में एक पोखर है, इसमें मछली पालन किया जाता है, इसका ठेका गांव के बाहर के एक ठेकेदार को मिला है, वह ठेकेदार मंदिर बनवाने के लिए भगवान सिंह को पैसे देता है, लेकिन गांव का दूसरा पक्ष महेंद्र चाहता है कि, मछली पालन करने वाला ठेकेदार उसे भी पैसा दे, इसलिए वह गांव में बदमाशों को बुलाकर भगवान सिंह पक्ष और बाकी के ग्रामीणों को धमकाता है।