15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर में मौसम पलटा, धूप-छांव व ठंडी हवा के बीच गुजरा दिन

-कामां में बारिश, अगले सप्ताह से आंधी व बारिश की गतिविधियों में होगी कमी

2 min read
Google source verification
भरतपुर में मौसम पलटा, धूप-छांव व ठंडी हवा के बीच गुजरा दिन

भरतपुर में मौसम पलटा, धूप-छांव व ठंडी हवा के बीच गुजरा दिन

भरतपुर. शहर सहित जिलेभर में ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार का दिन धूप-छांव और ठंडी हवा के बीच गुजरा, जबकि कामां में हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई।
भरतपुर शहर की बात करें तो यहां पर सुबह बादल छाए रहे, तो लगा कि बारिश हो सकती है, लेकिन दोपहर को धूप निकली तो बारिश की आस पर पानी फिर गया। हालांकि दिनभर हवा ठंडी चलने के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली। शाम को भी गर्म की बजाय ठंडी हवा रही तो लोगों ने राहत महसूस की। अधिकतर इलाकों में सिर्फ बादल ही छाकर रह गए। सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले के कामां में पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को मौसम ने पलटा खाते हुए गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास करा दिया। दोपहर को कस्बा कामा में तो बूंदाबांदी हुई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में तेज बरसात ने खेतों को लबालब कर दिया। दूसरी ओर कामा-दिल्ली मार्ग क्षतिग्रस्त होने से गांव उदाका में गहरे गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो गया। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक़ में गहरे गड्ढे होने की शिकायत कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की गई है, अभी तक समस्या का हल नहीं हुई। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अभी ये हाल हैं तो बरसात के दिनों में क्या होगा, यह एक गंभीर सवाल है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। 8 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी तथा अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।