22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…बर्थ डे पार्टी में जा रही महिला व पुत्री की हादसे में मौत

-सेवर इलाके की घटना

Google source verification

भरतपुर. सेवर थाना इलाके में एक टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इसमें एक महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में महिला का देवर और उसका छोटा बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद टैंकर को जब्त कर लिया गया है।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे महिला नदबई थाना इलाके के अपनी ससुराल खटोटी से अपने पीहर भरतपुर के उबार जा रही थी। महिला की बहन की बेटी का जन्मदिन था, इसलिए उसमें शामिल होने के लिए महिला कविता (27), उसकी बड़ी बेटी प्रियांशी (4), छोटा बेटा दो वर्षीय नितिन और देवर अशोक बाइक से जा रहे थे। तभी गुंडवा टोल के पास एक टैंकर ने बाइक को भीषण टक्कर मार दी। इसमें सभी लोग घायल हो गए। तभी स्थानीय लोगों ने तुरंत टैंकर को पकड़ लिया, लेकिन टैंकर का ड्राइवर टैंकर को छोडकऱ भाग गया। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला कविता और उसकी बेटी प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला के छोटा बेटा नितिन और देवर अशोक घायल हैं। जिनका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।

दो ट्रकों के बीच में आई बाइक, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
भुसावर. कस्बा भुसावर के हिण्डौन सडक़ मार्ग पर सडक़ दुर्घटना में एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बा भुसावर के बंध का नगला निवासी 28 वर्षीय मुरारी उर्फ मुर्री पुत्र रामभरोसी सैनी एवं 26 वर्षीय वीरू पुत्र अमर सैनी बाइक से हिण्डौन सडक़ मार्ग पर जा रहे थे। जहां प्रवेश कर नाका के पास दो ट्रकों के बीच चपेट में आ गए और गिर गए। इससे बाइक चालक मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरू साइड में गिरने से गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को आमजन के सहयोग से मोर्चरी में रखवाया और घायल को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती करवाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया। मृतक मुरारी में दो बच्चे हंै। ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोडकऱ मौके से फरार हो गया। ट्रेलर में डस्ट भरी हुई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jcmk5
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jcmjz
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jcmjy