5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: रात 3 बजे महिला ने स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म, RPF जवानों ने ऐसे दी मानवता की मिसाल

Rajasthan News: प्रसव पीड़ा से कराहते हुए आरपीएफ के जवानों ने उसे देखा तो उसकी सार-संभाल में लग गए। जवानों ने तुरंत महिला के चारों ओर चादर तानकर स्टेशन पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों की मदद लेकर महिला का प्रसव कराया।

2 min read
Google source verification

भरतपुर रेलवे स्टेशन (फोटो: पत्रिका)

Woman Gives Birth At Bharatpur Railway Station: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले आरपीएफ के जवानों ने सोमवार रात्रि को मानवता का दायित्व भी निभाया। स्टेशन पर प्रसव की पीर से कराहती मिली महिला का स्टेशन पर ही अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया। स्टेशन पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया है।

आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात्रि को महिला शलगम उर्फ नीतू कौर पत्नी धारा सिंह निवासी ग्राम नगला गोला हेलक अपने पीहर प्रयागराज से भरतपुर अपनी ससुराल आई थी। महिला जैसे ही ट्रेन से उतरी तो उसके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके चलते वह प्लेटफॉर्म पर ही लेट गई। प्रसव पीड़ा से कराहते हुए आरपीएफ के जवानों ने उसे देखा तो उसकी सार-संभाल में लग गए। जवानों ने तुरंत महिला के चारों ओर चादर तानकर स्टेशन पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों की मदद लेकर महिला का प्रसव कराया। महिला ने प्लेटफॉर्म पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बाद में एम्बुलेंस की मदद से महिला को जनाना अस्पताल भेज दिया गया।

सियालदाह एक्सप्रेस से आई महिला

सोमवार रात करीब 3 बजे आरपीएफ के एएसआई अजय प्रताप सिंह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर प्रधान आरक्षक सुमरन सिंह एवं आरक्षक मोनू के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक महिला दर्द से कराहती मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह गर्भवती है। वह प्रयागराज से सियालदाह एक्सप्रेस से भरतपुर के हेलक में अपने ससुराल जा रही है। ट्रेन से उतरते ही पेट में जोरों का दर्द हुआ। वह प्लेटफॉर्म पर ही लेट गई। इस पर सब इंस्पेक्टर ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया। इस बीच महिला की प्रसव पीर और बढ़ गई। इस पर जवानों ने तुरंत चादरों का पर्दा बनाकर अन्य महिला यात्रियों की मदद से उसका प्रसव कराया। इस बीच एम्बुलेंस स्टेशन पहुंच गई। एम्बुलेंस स्टाफ रंजीत सिंह ने जच्चा-बच्चा को जनाना अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : पत्नी और बच्चों समेत BJP जिलाध्यक्ष की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, 15 फीट उछलकर पुलिया की दीवार से टकराई