26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर में मरीजों को राहत, पहली बार ट्रोमा में ड्यूटी करेंगी महिला नर्सिंगकर्मी

आरबीएम अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचने वाली महिलाओं को बिना महिला नर्सिंगकर्मी के इलाज में होने वाली परेशानी से अब निजात मिल सकेगी।

2 min read
Google source verification
photo_2023-07-03_16-16-00.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के ट्रोमा में पहुंचने वाली महिलाओं को बिना महिला नर्सिंगकर्मी के इलाज में होने वाली परेशानी से अब निजात मिल सकेगी। वजह, पहली बार ट्रोमा में महिला नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन के पास शिकायत पहुंच रही थीं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां महिला कर्मियों की तैनाती कर दी है। यह व्यवस्था सोमवार से लागू होगी।

दुर्घटना में घायल होने वाली, जहरखुरानी, हार्ट अटैक, एवं पॉइजन आदि का शिकार होने के बाद महिलाएं ट्रोमा में पहुंचती हैं। अक्सर ऐसी महिलाओं को यूरिन के लिए नली लगाई जाती है, लेकिन यहां महिला कर्मी नहीं होने के कारण महिला इलाज कराने में संकोच करती हैं। इसको लेकर कई बार सवाल उठे थे। सूत्रों का दावा है कि इस संबंध में राज्यमंत्री के पास भी शिकायत पहुंची थी। अब अस्पताल प्रशासन ने ऐसी महिलाओं को सहूलियत देने के लिए महिला नर्सिंग ऑफिसरों की ड्यूटी ट्रोमा में लगाई है। महिलाओं की यहां ड्यूटी दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक रहेगी।


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की इस योजना का राजस्थान में बुरा हाल, 2 साल से लगा हुआ है 'ब्रेक'

रात्रिकालीन ड्यूटी में भी हो व्यवस्था
लोगों का कहना है कि रात्रि 8 बजे तक तो अस्पताल ने यहां महिला कर्मियों की व्यवस्था कर दी है, लेकिन रात्रि के समय भी यहां महिला कर्मियों की ड्यूटी होने चाहिए, जिससे यहां उपचार को आने वाली महिलाओं को और सहूलियत मिल सके। अस्पताल में अभी तक सुबह 8 से 2, दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे और रात्रि को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक तीन पारियों में ड्यूटी चलती हैं, लेकिन ट्रोमा में अब तक एक भी पारी में महिलाकर्मियों की ड्यूटी नहीं लग रही थी। ट्रोमा में ड्यूटी लगाने के लिए नर्सिंग ऑफिसर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि जो नर्सिंग ऑफिसर नि:शक्तजन हैं, वह ट्रोमा में रिकॉर्ड का कार्य करेंगी।

वरिष्ठ करेंगे सुपरवाइजरी
आरबीएम अस्पताल में अब वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ही होंगे रात्रि कालीन सुपरवाइजर ड्यूटी के लिए अधिकृत किए गए हैं। खास बात यह है कि पहली बार वरिष्ठ महिला नर्सिंग अधिकारी भी रात्रि कालीन नाइट सुपरवाइजर की ड्यूटी करती नजर आएंगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में जंक-अनहेल्थी फूड बैन, अब मिलेगा सिर्फ हेल्दी फूड, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

महिला वार्ड में नहीं हैं महिला कर्मी
अस्पताल प्रशासन ने ट्रोमा में तो महिला कर्मियों की ड्यूटी लगा दी हैए लेकिन महिला वार्ड अभी भी महिला कर्मियों के लिए तरस रहे हैं। खास तौर से फीमेल मेडिकल वार्ड में इनकी संख्या पर्याप्त नहीं बताई जा रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि वार्डों के लिहाज से महिला कर्मी पर्याप्त हैं।

मरीजों को सुविधा देने के लिहाज से यह निर्णय किया है। इसमें किसी भी महिला नर्सिंग अधिकारी को आपत्ति नहीं होगी। इनकी ड्यूटी रात्रि 8 बजे तक रहेगी। -महेन्द्र शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक, आरबीएम