23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

VIDEO…डांडिया धमाका में महिलाओं ने दिखाया इस कदर उत्साह

-बड़ी संख्या में महिलाएं हुई एकत्रित

Google source verification

भरतपुर . भरतपुर मॉम्स क्लब की ओर से शहर के एक गार्डन में मॉम्स क्लब डांडिया धमाका कार्यक्रम में महिलाओं ने डांडिया नृत्य कर ठुमके लगाए और एक-दूसरे का अभिनन्दन किया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि यश अग्रवाल व निशा अग्रवाल ने फीता काटकर किया। अतिथियों ने मां की महिमा गुणगान करते हुए कहा कि सामूहिक कार्यक्रम करने से समाज व परिवार में प्रेम की भावना जागरुक होती है और भाईचारा कायम रहता है। क्लब फाउण्डर मॉम्स ग्रुप की रितु अनुराग गर्ग ने बताया कि समाज व परिवार में भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सामूहिक मॉम्स डांडिया धमाका कार्यक्रम किया गया है। इसमें शहर सहित अन्य स्थानों की मॉम्स (महिला) एवं उनके बच्चों ने भाग लेकर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा ने रंगारंग प्रस्तुति दीं। जिन पर महिलाओं ने ठुमके लगाए। कार्यक्रम में विवेक सोनी, डांडिया ग्रुप चेयरमैन मंजू गुप्ता व उपचेयरमैन पायल गोयल, रीना बंसल, प्रेसीडेंट लवली जैन, सचिव अंजली जैन, वाइस प्रेसीडेंट वबीता जैन, सीमा अग्रवाल, अर्चना खण्डेलवाल, नीतू शर्मा, संगीता शर्मा, डौली बंसल, बीना अग्रवाल, अंजना जैन, सुनैना गर्ग, हेमा गोयल, अदिति गोयल, अनुराग गर्ग, गौरव बंसल छोटू एवं प्रियांशु अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oq137