20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

देखिये…ग्राहक बनकर आया युवक, 34 हजार का मोबाइल इस तरह लेकर फरार

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मोबाइल चोर की करतूत

Google source verification

भरतपुर. शहर के चौबुर्जा बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान पर एक ग्राहक ग्रह बनकर आया और दुकानदार के 34 हजार रुपए कीमत के मोबाइल को चोरी कर ले गया। जब दुकानदार को इस वारदात की जानकारी हुई तो उसने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना मथुरा गेट पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हुआ यूं कि चौबुर्जा बाजार स्थित सिंघल मोबाइल शोप पर एक युवक शनिवार को आया और उसने नया मोबाइल किस्तों पर खरीदने की बात की, तथा बाद में आने की कहकर चला गया। बाद में वह ग्राहक बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे आया और मोबाइल फोन खरीदने की बात करने लगा। उसने सेमसंग ए-34 मोबाइल ग्राहक को दिखाया और उसकी कीमत 31 हजार रुपए बता दी। इस पर आरोपी ने कहा कि आप जो कीमत बता रहे हो, वह ऑन लाइन कीमत से ज्यादा है। इस पर दुकानदार मुकुल सिंघल अपने मोबाइल में उस मोबाइल की ऑन लाइन कीमत देखने लगा, इसी दौरान आरोपी अज्ञात चोर ने वहां दुकान में रखे मोबाइल को चुपके से उठा कर अपनी पेंट की आंट में लगा लिया और वहां से बगैर मोबाइल खरीद के ही वापस लौट गया। शाम करीब 4 बजे दुकानदार को अपनी दुकान से मोबाइ चोरी हो जाने की बात मालूम पड़ी तो उसने अपनी दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा चैक किया, तो अज्ञात चोर की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद पाई गईं। तब जाकर दुकानदार को पता चला कि आरोपी ने किस प्रकार मोबाइल को पार कर लिया।