19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में दोआबा क्षेत्र को मिले मैगा फूड पार्क

केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दोआबा निवासियों को सौगात देते हुए यहां पहले मक्की आधारत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jul 08, 2017

mega food park

mega food park

फगवाड़ा। केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दोआबा निवासियों को सौगात देते हुए यहां पहले मक्की आधारत मैगा फूड पार्क का शिलान्यास फगवाड़ा में किया। यह पार्क किसानों को फलों और सब्जियां की काश्त के बाद होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा।

यह पार्क कम पानी से तैयार होने वाली मक्की जैसी फसलों को प्रोत्साहन देने से केंद्र सरकार के लक्ष्य को भी पूरा करेगा।

125 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह सुखजीत मैगा फूड पार्क 55 एकड़ के क्षेत्रफल पर बनेगा। इसमें ऐकल यूनिट लगेगा, जो मक्का को प्रोसेस करने के लिए लगाया जाएगा। इससे दोआबा इलाके की सारी मक्की उपभोग होगी और मार्किटिंग की समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ें

image